fbpx
Friday, March 31, 2023

Madhya Pradesh: सीधी सड़क हादसे में सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये- सरकारी नौकरी देगी सरकार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार (24 फरवरी) रात करीब 9 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार सड़क के किनारे खड़ी 3 बसों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी सड़क दुर्घटना से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

मृतकों के परिजनों को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देगी शिवराज सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर शोक जताते हुए प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।

सीएम शिवराज ने कहा, “सीधी में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। रीवा के अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। घायलों के इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की गई है, फिर भी आवश्यकता पड़ने पर इलाज के लिए बाहर ले जाया जायेगा।” उन्होंने कहा, “घटना हॄदयविदारक है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करें। आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस द्वारा भी अन्यत्र उपचार हेतु ले जाएंगे।”

गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर जताया शोक

सीधी DM ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, “हादसा टायर फटने से हुआ। घायलों का इलाज जारी है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।” जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को सीधी के जिला अस्पताल, चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कुल 50 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 15-20 लोगों की हालत नाजुक है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में हुए इस दर्दनाक घटना पर शोक जताया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि हादसा रात करीब नौ बजे हुआ और बसों में सवार लोग सतना शहर में ‘कोल महाकुंभ’ से लौट रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शबरी माता जयंती के अवसर पर उसी दिन कार्यक्रम को संबोधित किया था। सीधी जिलाधिकारी साकेत मालवीय ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि रीवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बसों को पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रक का एक टायर फट गया था, जिसके बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और खड़ी बसों को टक्कर मार दी।

Related Articles

नवीनतम