उत्तराखंड के हरिद्वार में 25 फरवरी 1994 को जन्मीं उर्वशी रौतेला एक वीडियो शेयर करने को लेकर फिर से चर्चा में हैं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी 2023 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह दिल के आकार के बने बैलून के गुच्छों को पकड़े हुए हैं। उनके पीछे एफिल टावर दिख रहा है।
उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अद्भुत अनंत शुभकामनाओं, उपहारों, कॉल्स, ई-मेल्स के लिए सभी को लाख-लाख धन्यवाद। मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं और आप सब का प्यार पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं।’
उर्वशी रौतेला की यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। एक घंटे के भीतर ही इस पर 40,000 से ज्यादा लाइक्स और और एक हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे। यही नहीं उनकी इस इंस्टाग्राम रील को 270000 से ज्यादा बार देखा जा चुका था। उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट पर कई लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह से जोड़कर भी कमेंट किए।
cricketgirl_lisa ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो क्वीन! मैं ऋषभ पंत की दोस्त बोल रही हूं, उसने मुझसे तुम्हें विश भेजने के लिए कहा है।’ sajidah.shah25 ने लिखा, ‘क्या फायदा बाकी शुभकामनाओं का जब नसीब में विश नहीं किया हाहाहा।’ itxmuskanmalick ने लिखा, ‘सब ने विश किया नसीम को छोड़कर।’
hassan_ali_qurexhi ने लिखा, ‘मैं नसीम शाह के कमेंट का इंतजार कर रहा हूं।’ azainsalmanattar ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मैम पर नसीम शाह सर ने आप को अब तक विश नहीं किया।’ raghuromeo2004 ने लिखा, ‘उर्वशी जी आप सुंदर, निडर और बहादुर हैं। आपने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को बधाई देने के लिए सीमाओं की परवाह नहीं की। मैं इसके लिए आपकी सराहना करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको कोई ऐसा मिले जो आपकी बहादुरी को देखे और उसका सम्मान करे।’
इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने उन्हें बर्थडे विश किया। ur.srujan ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो उर्वशी रौतेला। ट्रू रोल मॉडल! आप वास्तव में योग्य इंसान हैं, मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं कि जो आप चाहे उससे आपको दोगुना मिला।’ ur1forever ने लिखा, ‘उम्मीद करता हूं कि लोग आपके बिना शर्त प्यार और दूसरों के प्रति आदर के लिए आपका सम्मान करेंगे..।’ उर्वशी रौतेला की इस इंस्टाग्राम रील पर ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं।