यूपी वॉरियर्स ने वुमन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन संस्करण के लिए भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया है। लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में शनिवार 25 फरवरी 2023 को यह घोषणा की गई। आगरा की रहने वाली 25 साल की दीप्ति शर्मा वुमन्स प्रीमियर लीग के लिए हुई नीलामी में मोस्ट वांटेड भारतीय खिलाड़ियों में शामिल थीं।
यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा को 2,60,00,000 रुपए में खरीदा था। वह टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। दीप्ति को जब इतनी महंगी कीमत पर खरीदा गया था तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कप्तानी या उप कप्तानी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दीप्ति शर्मा भारतीय महिला टीम की भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और देश की उन कुछ खिलाड़ियों में से एक है जो भारत के बाहर होने वाले फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में शामिल हैं। दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में पांच मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। दीप्ति शर्मा अपने साथ अनुभव और नेतृत्व क्षमता का खजाना लेकर आई हैं और लीडरशिप ग्रुप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
चार से 26 मार्च तक खेली जानी है वुमन्स प्रीमियर लीग
वुमन्स प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च 2023 तक मुंबई में खेली जाएगी। टूर्नामेंट के कुल 22 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने हैं। वुमन्स प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स अपने अभियान की शुरुआत 5 मार्च को करेगी। उसका पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जाइंट्स से होगा। गुजरात जाइट्ंस और मुंबई इंडियंस के बीच 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।
दीप्ति शर्मा की गिनती एक शानदार स्पिनर, एक भरोसेमंद बैटर और एक चपल क्षेत्ररक्षक के रूप में की जाती है। दीप्ति शर्मा इससे पहले भारत के बाहर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वेस्टर्न स्टॉर्म (सुपर लीग), सिडनी थंडर (डब्ल्यूबीबीएल), बर्मिंघम फीनिक्स और लंदन स्पिरिट (दोनों द हंड्रेड) का हिस्सा रह चुकी हैं। दीप्ति शर्मा ने विदेश में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेले गए 30 मैच में 394 रन बनाए हैं और 32 विकेट भी लिए हैं।
भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टी20 गेंदबाज हैं दीप्ति शर्मा
भारत में महिला टी20 चैलेंज के दौरान दीप्ति शर्मा ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी के लिए भी खेल चुकी हैं। दीप्ति शर्मा ने 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। दीप्ति शर्मा ने अपने करियर में 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके नाम पर 102 विकेट हैं।
यूपी वॉरियर्स की टीम इस प्रकार है
एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख।