fbpx
Friday, March 31, 2023

MWC 2023: 240W चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme GT3 स्मार्टफोन 10 मिनट से कम में होगा फुल चार्ज, जानें इसके बारे में सबकुछ

Realme GT3 to debut at MWC 2023: Realme ने फरवरी 2023 की शुरुआत में ही ऐलान किया था कि कंपनी 28 फरवरी को Realme GT3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। रियलमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आने वाले रियलमी जीटी3 की एक फोटो भी शेयर की थी। फोटो को देखने से लगता है कि अपकमिंग रियलमी फोन, चीन में लॉन्च हो चुके Realme GT Neo 5 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले रियलमी फोन में क्या-कुछ होगा खास…

Realme GT3 में क्या होगा खास

Realme GT3 का सबसे यूनीक फीचर इसमें मिलने वाली चार्जिंग स्पीड है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट में कहा था कि फोन की 240W चार्जिंग टेक्नोलॉजी ‘इंडस्ट्री में तूफान लाने वाली है।’ कंपनी ने एक वीडियो टीजर भी शेयर किया था जिसमें दिखाया गया है कि डिवाइस सिर्फ 80 सेकंड में 1 से 20 प्रतिशत, 4 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। जबकि हैंडसेट को फुल चार्ज होने में 9 मिनट और 30 सेकंड लगते हैं।

कंपनी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टीजर से रियलमी जीटी3 की डिजाइन का भी पता चला है। फोन के रियर पर ऊपर की तरफ एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन लेंस मौजूद हैं। इसके अलावा इस पर एक RGB LED रेक्टांगल भी दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल पर दिए गए टेक्स्ट से पुष्टि होती है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

आने वाले Realme GT3 के बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पहले ही पता है क्योंकि यह रियलमी जीटी नियो 5 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।

Realme GT Neo 5 में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1240×2772 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती है। रियलमी जीटी3 में भी यही स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है।

रियलमी जीटी नियो 5 में रियर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप लेंस मिलते हैं। सेल्फी के लिए हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 240W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।

डिवाइस का डाइमेंशन 163.9 x 75.8 x 8.9 mm और वज़न 199 ग्राम है। हैंडसेट में 16GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4 के साथ आता है। फोन को अनलॉक करने के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Related Articles

नवीनतम