Dhanashree Verma Bikini Dance Video Goes Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री वर्मा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। फैंस को इसकी जानकारी धनश्री वर्मा की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो से मिली। वीडियो में धनश्री बिकिनी में डांस करती दिख रही हैं। उनके साथ युजवेंद्र चहल भी हैं। चहल भी उनके साथ शर्टलेस डांस करते दिखाई दिए।
धनश्री वर्मा किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी डांस करती दिखाई दे रही हैं। धनश्री का यह सोशल मीडिया पर थोड़ी ही देर में वायरल हो गया है। कुछ लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को धनश्री का बिकिनी में किसी अन्य शख्स के साथ डांस करना रास नहीं आया। वे धनश्री को इस तरह के वीडियो नहीं पोस्ट करने की सलाह दी है। कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स धनश्री की इस पोस्ट पर अनाप-शनाप कमेंट्स कर रहे हैं।
arnika_mote ने लिखा, ‘उर्फी जावेद मत बनो ज्यादा।’ shritejasvi_1208 ने लिखा, ‘क्या आपने कभी दूसरे क्रिकेटर्स की पत्नी को देखा है कि वह अपने पति के अलावा किसी और के साथ एन्जॉय कर रही है?? एक तुम ही है जो अपने पति को छोड़कर हर क्रिकेटर से हैंगआउट करती हो… अपना ओहदा बनाकर रखें।’
इंस्टाग्राम यूजर ने धनश्री वर्मा पर लगाया हर बार चहल को इग्नोर करने का आरोप
iem_innocent ने लिखा, ‘तुम हर बार चहल को इग्नोर क्यों कर रही हो…।’ deejay_sam_sam ने लिखा, ‘चहल से दुखी इंसान कोई नहीं है इस दुनिया में।’ rakhimalik1312 ने लिखा, ‘आप जीवन का पूरा आनंद लेती हैं। आप हमेशा रॉकस्टार रहें। यही मेरी कामना है।’ botkushu16 ने लिखा, ‘मानना पड़ेगा चहल भाई आपसे अच्छा डांस करते हैं।’
श्रेयस अय्यर संग डांस वाला वीडियो भी हो चुका है वायरल
इससे पहले श्रेयस अय्यर के साथ धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में वह श्रेयस अय्यर के साथ डांस करती दिखाई दी थीं। तब लोगों ने श्रेयस और धनश्री के बीच अफेयर की खबरों को हवा दे दी थी।
साल 2022 में खबरें आईं थीं कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, बाद में चहल और धनश्री दोनों ने ऐसी खबरों का खंडन किया था। युजवेंद्र चहल अभी भले ही क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।