fbpx
Friday, March 31, 2023

Irani Cup: शतक पर शतक ठोकने वाले सरफराज खान बाहर, मयंक अग्रवाल संभालेंगे शेष भारत की कमान; लय में नहीं दिखे इशांत शर्मा

घरेलू सर्किट में शतक पर शतक ठोकने वाले सरफराज खान ईरानी कप से बाहर हो गए हैं। मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में लगी चोट के कारण ईरानी कप से बाहर हुए हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफी की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई में एक कॉरपोरेट टूर्नामेंट में खेलते हुए सरफराज की अंगुली में चोट लगी थी। हालांकि, पीटीआई की खबर में कहा गया है कि सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में तर्जनी अंगुली में चोट लगी थी।

सरफराज खान को ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया (शेष भारत) का प्रतिनिधित्व करना था। सरफराज खान को 8-10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है। सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कोलकात में आयोजित फिटनेस शिविर में अंगुली की चोट से उबर रहे हैं। सरफराज ने रविवार 26 फरवरी 2023 को ईडन गार्डंस में अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया।

ईरानी कप मुकाबला एक से 5 मार्च के बीच ग्वालियर में मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाना है। हाल ही में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी करेंगे। टीम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जून 2022 में बाहर होने के बाद से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी में जुटे मयंक संभवतः अभिमन्यु ईश्वरन संग पारी शुरू करेंगे।

पृथ्वी शॉ ने अभ्यास मैच में दिखाए आक्रामक तेवर

पीटीआई की खबर के मुताबिक, चोट के कारण सरफराज ने अपनी अंगुली पर फाइबर का सुरक्षात्मक कास्ट पहन रखा था। उन्होंने बल्लेबाजी/क्षेत्ररक्षण नहीं किया। वह एनर्जी ड्रिंक देकर टीम के अपने साथियों की मदद कर रहे थे। सरफराज के मुंबई की टीम के साथी पृथ्वी शॉ ने अभ्यास मैच के दौरान आक्रामक रवैया अपनाया। पृथ्वी ने मार्गदर्शक सौरव गांगुली तथा सहायक कोच प्रवीण आमरे की मौजूदगी में मैदान में चारों तरफ शॉट खेले।

पृथ्वी शॉ हालांकि बल्लेबाजी सत्र के बाद मैदान से निकले और बेंगलुरु जाने के लिए हवाई अड्डे चले गए। पृथ्वी शॉ को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शिविर में हिस्सा लेना है। भारतीय टीम से बाहर और चोट के कारण बमुश्किल घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुभवी इशांत शर्मा अभ्यास मैच के दौरान लय में नहीं दिखे। उन्होंने अभ्यास मैच में दोनों टीम की ओर से गेंदबाजी की।

Related Articles

नवीनतम