fbpx
Monday, March 27, 2023

Manish Sisodia Resigns: कौन लेगा मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह? सौरभ भारद्वाज ने कहा- जल्द नियुक्त किए जाएंगे दो नए मंत्री

Delhi News Today: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने मंगलवार शाम को बताया कि जल्द ही केजरीवाल मंत्रिमंडल में दो नए विधायकों की एंट्री होगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कहा कि “बहुत जल्द” दो नए मंत्री नियुक्त किए जाएंगे।

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। सौरभा भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली में मंत्रिमंडल काफी छोटा है और ज्यादातर महत्वपूर्ण विभाग सत्येंद्र जैन तथा मनीष सिसोदिया के पास थे। काम में पिछड़ने से बचने के लिए बहुत जल्द दो नए मंत्रियों को नियुक्त किया जाएगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र “विकास के लिए निरंतर काम करने वाली” राज्य सरकारों को “निशाना” बना रहा है। AAP नेता ने कहा, “यह पूरे देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले और लोकप्रिय नेताओं को फंसाया गया। केंद्र उन राज्य सरकारों पर निशाना साध रहा है, जो विकास के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर काम करती हैं।”

जेल में बंद हैं दोनों नेता

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों जेल में बंद हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी। मनीष सिसोदिया भी अगस्त 2022 में आबकारी नीति घोटाले में उनका नाम सामने आने पर जांच के घेरे में आ गए।

CBI ने साल 2021-22 के लिए शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया को रविवार शाम गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

मनीष सिसोदिया के पास थे 18 मंत्रालय

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभागों की जिम्मेदारी थी, जिनमें स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा एवं गृह विभाग शामिल थे। सत्येंद्र जैन अपनी गिरफ्तारी के बाद भी सरकार में मंत्री बने हुए थे, लेकिन उनके पास कोई विभाग नहीं था। स्वास्थ्य, गृह एवं शहरी विकास समेत उनके विभाग मनीष सिसोदिया को सौंपे गए थे। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से मनीष सिसोदिया का कार्यभार लगभग दोगुना हो गया था।

Related Articles

नवीनतम