fbpx
Friday, March 31, 2023

Mahindra Thar आधी से कम कीमत में हो सकती है आपकी, जानें सस्ती डील की डिटेल

Off Road SUV की डिमांड हाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है जिसे देखते हुए महिंद्रा ने इस सेगमेंट में कम कीमत वाली ऑफ रोड एसयूवी को मार्केट में उतार दिया है। इस सेगमेंट में मौजूद पॉपुलर एसयूवी में से एक है महिंद्रा थार (Mahindra Thar) जो अपने इंजन, सॉलिड बॉडी और क्लासिक डिजाइन के लिए पसंद की जाती है।

महिंद्रा थार को महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं मगर कम बजट के चलते इसे खरीद नहीं पा रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की कंप्लीट डिटेल।

सेकंड हैंड महिंद्रा थार पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जिसमें आप जानेंगे आज की सबसे सस्ती तीन डील्स की डिटेल। इन ऑफर्स के जरिए किसी भी सेकंड हैंड कार को खरीदने से पहले लोकेशन पर जाकर उसकी असली कंडीशन की जांच जरूर कर लें ताकि डील होने के बाद आपको किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े।

Second hand Mahindra Thar

सेकंड हैंड महिंद्रा थार को कम बजट में खरीदने के लिए आपको पहली डील CARTRADE पर मिलने वाली है। यहां महिंद्रा थार का हरियाणा नंबर वाला 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस एसयूवी की कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

Used Mahindra Thar

यूज्ड महिंद्रा थार पर मिलने वाली कम बजट की दूसरी सस्ती डील OLX पर मिल रही है और यहां दिल्ली नंबर वाली महिंद्रा थार का 2016 मॉडल ब्रिकी के लिए लिस्ट किया गया है। इस एसयूवी की कीमत 5.80 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी को खरीदने पर ग्राहक को कोई फाइनेंस ऑफर या प्लान नहीं दिया जाएगा।

Mahindra Thar Second Hand

महिंद्रा थार सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स में तीसरी सस्ती डील QUIKR वेबसाइट पर मिल रही है। यहां महिंद्रा थार का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है। इस एसयूवी को खरीदने पर ग्राहक को कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

नवीनतम