fbpx
Friday, March 31, 2023

तुम्हारे बच्चे सड़कों पर रात गुजार रहे हैं और तुम बंगले में आराम से… Nawazuddin Siddiqui पर एक्टर ने कसा तंज

हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के साथ एक गेट के बाहर सड़क पर खड़ी थीं। उसमें वह कह रही थी कि नवाज ने उन्हें देर रात घर से निकाल दिया है।

वीडियो में उनका बेटा मां के साथ सहमा हुआ खड़ा था, वहीं उनकी बेटी गेट की तरफ देखते हुए रो रही है। इसपर अब एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान ने प्रतिक्रिया दी है।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा है,”अगर तुम्हारे बच्चे सड़क पर रात गुजार रहे हैं और आप आराम से अपने बंगले में सो रहे हैं और अच्छे इंसान नहीं है। आप इंसानियत पर धब्बा हैं। एक अच्छा इंसान और अच्छा पिता अफने बच्चों की खुशी के लिए मर तक सकता है। मैं अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी देने के लिए अपने अंगों को भी बेच सकता हूं।”आपको बता दें कि नवाज की पत्नी का सड़क पर खड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

वीडियो में उनकी पत्नी कहती दिख रही हैं,”यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सच्चाई है जिसने अपने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा.. जब 40 दिनों तक घर में रहने के बाद मैं वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पदाधिकारियों से मिलने गई क्योंकि मुझे बुलाया गया था… लेकिन जब मैं वापस गई तो नवाजुद्दीन ने मुझे और मेरे बच्चों को अंदर नहीं आने दिये और कई गार्डों लगा दिए।”“मुझे और मेरे बच्चों को इस आदमी ने बेरहमी से सड़क पर छोड़ दिया था.. मेरी बेटी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका अपना पिता उसके साथ ऐसा कर सकता है और वो सड़क पर रो रही थी.. शुक्र है कि मेरे एक रिश्तेदार ने हमें अपने एक कमरे के घर में रख लिया… यह छोटी मानसिकता है, मुझे और मेरे बच्चों को घर से बाहर फेंकने वाले इस शख्स की हकीकत आप देख सकते हैं।”

हालांकि एक्टर ने इसपर अपना बयान जारी किया है। उनका कहना है कि जिस घर से वह निकाले जाने की बात कर रही है वह उनका है ही नहीं। वह घर उनकी मां का है। इस बात की पुष्टि नवाज की मां की केयरटेकर ने भी की है।

Related Articles

नवीनतम