Thursday, September 28, 2023

Hero HF 100 Finance Plan: बस 64 रुपये के डेली खर्च पर आपकी हो सकती है 83 kmpl माइलेज वाली हीरो एचएफ 100, ये रहा प्लान

Hero HF 100 को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसके साथ दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Mileage Bikes की लंबी रेंज टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद है जिसमें बजाज ऑटो से लेकर होंडा तक की बाइक शामिल हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की सबसे कम कीमत वाली माइलेज बाइक हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे बाइक सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली बाइक है।

यहां हम बताने जा रहे हैं हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान ताकि माइलेज बाइक खरीदते समय कई विकल्प की जानकारी आपके पास रहे।

हीरो एचएफ 100 को कंपनी ने सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ ही मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 56,968 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 68,979 रुपये हो जाती है।

Hero HF 100 इंजन और ट्रांसमिशन

हीरो एचएफ 100 में कंपनी ने 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है जो 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Hero HF 100 इतनी है माइलेज

माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hero HF 100 की कंप्लीट डिटेल को जानने के बाद आप इस बाइक को खरीदने का फाइनेंस प्लान भी जान लीजिए जिसमें ये बाइक आपको महज 9 हजार रुपये देकर भी मिल जाएगी।

लोन जारी होने के बाद आपको Hero HF 100 की डाउन पेमेंट के लिए 9 हजार रुपये जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 1,927 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 3 साल तक जमा करनी होगी। अगर इस मंथली ईएमआई को महीने के 30 दिनों से बांटा जाए  तो इस बाइक के लिए होने वाला खर्च 64.23 रुपये प्रतिदिन होता है।

Related Articles

नवीनतम