fbpx
Friday, March 31, 2023

हिप हॉप सॉन्ग से छा गए नीलकमल सिंह, भोजपुरी स्टार की ‘हीरोइन’ को मिले 17 मिलियन+ व्यूज, देखें VIDEO

एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग सिंगर्स में से एक हैं. खेसारी लाल और पवन सिंह की तरह उनके गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो उसे मिलियन क्लब में शामिल होने में टाइम नहीं लगता है. पिछले दिनों वे कई वीडियो में अभिनेत्री सृष्टि उत्तराखंडी के साथ जमकर रोमांस करते दिखे. इन दिनों उनका एक्ट्रेस संजना मिश्रा (Sanjana Mishra) के साथ नया वीडियो सॉन्ग तेजी से व्यूज बटोर रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने कमाल के और बोल्ड अंदाज दिखाए हैं. यहां हम नीलमकमल सिंह के गाने‘हीरोइन’ (Heroine) के बारे में बात कर रहे हैं. हिप हॉप स्टाइल में फिल्माए गए इस गाने को लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘हीरोइन’ (Heroine) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें एक्ट्रेस संजना मिश्रा अपने कमाल के डांस मूव्स से हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब इस म्यूजिक वीडियो को 17 मिलियन से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. गाने में एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस के स्टाइल के बारे में बात कर रहे हैं. यह एक पार्टी सॉन्ग है और इसमें अभिनेत्री एक आइटम डांसर के रोल में हैं. संजना इसमें कातिलाना अदाओं से नीलकमल को लुभाती देखी जा सकती हैं.

वीडियो में नीलमकल रॉकिंग स्टार के रोल में देखे जा सकते हैं, जिन्होंने आंखों पर चश्मा, सिर पर कैप, गले में कई हार और जैकेट चमकीली जैकेट पहनी है. गाना ‘हीरोइन’ (Heroine) को नीलकमल सिंह ने गाया है और उनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को संजना मिश्रा पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं और म्यूजिक सोनू पंजाबी ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं. इस गाने को कोरियोग्राफ विक्रम राजपूत ने किया है. प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है.

बात अगर उनके नए गाने को लेकर करें तो 2 वीक पहले ही नीलकमल सिंह का होली स्पेशल सॉन्ग ‘होली में माजा मिलेला ना पूरा’ (Holi Me Maaja Milela Na Pura) रिलीज किया गया है, जिसे लोग खूब इन्जॉय कर रहे हैं. इनका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस गाने में उनके साथ एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttarakhandi) नजर आ रही हैं. दोनों के बीच इसमें कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. ये वही कैमिस्ट्री है, जिसे आप लोग अभी तक देखते आए हैं और इस गाने को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

Related Articles

नवीनतम