मुबंई: दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) कलर्स चैनल के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में लीड रोल प्ले कर सिमर के नाम से फेमस हो गईं. कई शोज का हिस्सा रह चुकीं दीपिका ‘बिग बॉस के सीजन 12’ की विनर भी रह चुकी हैं. दीपिका ने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) संग साल 2018 में दूसरी शादी की है. इनकी जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन हिट मानी जाती है. दीपिका को शोएब की वजह से कई बार ट्रोल किया जाता है, एक्ट्रेस जल्द मां बनने वाली हैं, ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता दिया. इस पर दीपिका ने जमकर ट्रोल्स को खरी-खटी सुनाई.
दीपिका कक्कड़ ने संडे को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘कितनी निगेटिविटी फैलाएंगे? प्रेग्नेंसी हो, सेलिब्रेशन हो या फिर प्रोफेशन, हस्बैंड-वाइफ का रिश्ता हो, आपको निगेटिविटी फैलाना है और फिर आप और आगे बढ़ें और हम पर फेक होने का आरोप लगाते हैं? हम नौटंकीबाज है ?’
आप मेरे बंप पर सवाल उठा रहे हैं ?
दरअसल, दीपिका कक्कड़ और उनके हस्बैंड शोएब को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल किया. लोगों ने कहा कि दीपिका की प्रेग्नेंसी पर भी सवाल उठाए, इसके अलावा उनके बीते दिनों पर कमेंट किया. इस तरह की ट्रोलिंग से बुरी तरह भड़की दीपिका ने नाराजगी जताते हुए अपने व्लॉग पर ट्रोल्स को फटकार लगाई है. एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा ‘मैं तो हूं ही नौटंकीबाज, सर्टिफाइड हूं. ठीक है, हूं अब क्या ? ग्रोअप गाइज, आप जिस तरह कमेंट करते हो मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर, क्या ये ठीक है? आप ये कमेंट कर रहे हैं कि मैं फेक बेबी बंप कर रही हूं. आप मेरे बंप पर सवाल उठा रहे हैं, आप एक प्रेग्नेंट औरत को बोल रहे हो ये वो सही है ?’
आप हमारी लाइफ के बारे में जानते क्या हैं ?
दीपिका ने आगे कहा, ‘आपको अंदाजा भी नहीं है हमारी लाइफ के बारे में और इस तरह के जजमेंट दे रहे हैं. आप फ्रस्टेटेड लोग हैं जिसे लाइफ में कुछ मिला नहीं है, ना ही प्यार, ना ही शांति ना खुशी’.उन महिलाओं से कहना चाहूंगी जो शोएब को ट्रोल कर रहीं हमारा प्यार खास है’.
बता दें कि शोएब और दीपिका ने ससुराल सिमर का शो में साथ काम किया. एक दूसरे को करीब 4 साल डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की ती. इसी साल जनवरी में दीपिका ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था.