fbpx
Monday, March 27, 2023

‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में चोटिल हुए अमिताभ बच्चन, पसलियों में लगी चोट, सांस लेने में हो रही दिक्कत

मुंबई. Amitabh Bachchan Injured: अमिताभ बच्चन अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. वह एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे थे. उनकी पसली में चोट लग गई है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बिग बी के चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है. उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सीटी स्कैन किया गया और डॉक्टर्स के परामर्श के बाद वह घर वापस आ गए. उनकी पसलियों पर पट्टी बांधी गई है. उन्हें लंबे समय के लिए बेडरेस्ट के लिए बोला गया है.

अमिताभ बच्चन को काफी दर्द हो रहा है. हिलने-डुलने और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.. उन्हें ठीक होने में हफ्ते लंगेंगे. दर्द में राहत के लिए उन्हें कुछ दवाइयां भी लेनी होंगी. बिग बी की हालत को देखते मेकर्स ने शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है. अब जबतक बिग बी ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक के लिए शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है.

हफ्तों तक बेड रेस्ट पर रहेंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस घटना के बारे में बताया है.  उन्होंने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, “मैं जलस मैं आराम कर रहा हूं. मोबाइल और अन्य जरूरी गतिविधियों से भी दूर हो गया हूं…  मैं आराम कर रहा हूं.. और आराम के नाम पर ज्यादातर समय लेटे रहता हूं.” उन्होंने जलसा पर मिलने आने वाले फैंस से भी शाम को न मिलने का दुख जताया है.

अमिताभ बच्चन इस दिन हुए हैदराबाद में चोटिल

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, “मुश्किल होगी या कह दूं.. मैं आज शाम जलसा गेट पर फैंस से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना..” बिग बी ने बताया कि वह अब आराम करते हुए अपने पिता जी दिवंगत हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं पढ़ रहे हैं. बिग बी ने यह ब्लॉग 5 मार्च को लिखा था.  यानी घटना 4 या 5 मार्च की है.

‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी

बता दें, ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास लीड रोल में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी अहम किरदार में हैं. कहा जा रहा है फिल्म में महेश बाबू का भी दमदार रोल देखने को मिलेगा. यह एक मेगा बजट फिल्म है, जिसे नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं.

Related Articles

नवीनतम