Thursday, September 28, 2023

11 महीने के बच्चे के मुंह में थी सिगरेट, बैठी हंस रही थी मां, जब लोग भड़के तो मांगने लगी माफी!

धूम्रपान किसी के लिए भी हानिकारक होता है. चाहे ये टीनएज में पड़ी आदत हो या फिर किसी बड़े की ज़िंदगी का हिस्सा हो, सिगरेट या किसी भी तरीके का धूम्रपान इंसान के शरीर को फायदा नहीं पहुंचाता है. ऐसे में सलाह यही दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य के लिए धूम्रपान से दूर ही रहे. सोचिए किसी नादान बच्चे को अगर उसके माता-पिता ही इस बुरी लत की ओर धकेल दें, तो इससे बुरा और क्या हो सकता है?

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 11 महीने के एक बच्चे का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ, जिसमें एक मां अपने छोटे से बच्चे को ई-सिगरेट का स्वाद चखा रही है. हैरानी की बात ये है कि इस घटना का वीडियो भी बनाया गया और ये इंटरनेट पर भी पोस्ट हो गया. आप खुद सोचिए कि इतनी नाजुक उम्र में इस तरह की चीज़ों के लिए बच्चे को एक्सपोज़ करने वाली मां कि मानसिक स्थिति क्या होगी?

बच्चे को चखाया ई-सिगरेट का धुआं
न्यूज़ 7 की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का है, जहां मौजूद ये मां अपनी बहन के साथ बच्चे को लेकर बैठी हुई है. बच्चे की उम्र अभी 1 साल भी नहीं है और ये दोनों उसे ई-सिगरेट डिवाइस से धुएं का स्वाद चखा रही हैं. मां बच्चे से कहती है- धूम्रपान करना चाहते हो? फिर उसने वैप को बच्चे के मुंह से लगा दिया, जब तक कि वो धुएं को सांस के ज़रिये अंदर लेकर खांसने नहीं लगा. इस घटना पर मां को हंसते हुए सुना जा सकता है

जब हुआ बवाल, तो पछताई मां
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने मां को खूब खरी-खोटी सुनाई. उसने डेली टेलिग्राफ से बात करते हुए इस घटना पर पछतावा ज़ाहिर किया और कहा कि काश उसने ऐसा नहीं किया होता. उसने इस पूरी घटना को सिली जोक कहा है. पुलिस को जब इस घटना के बारे में पता चला, वे बच्चे की हालत को जानने के लिए पहुंचे. हालांकि उन्होंने महिला पर कोई चार्ज नहीं लगाया और बच्चे को लेकर बातचीत की है.

Related Articles

नवीनतम