मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स के बचपन की तस्वीरें (Bollywood Actor Childhood Pics) अक्सर ही सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलती रहती हैं. अपने फेवरेट स्टार्स की तस्वीरें इनके फैन्स के बीच खूब पसंद की जाती हैं. लेकिन, इन दिनों एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 बड़े स्टार हैं. जी हां, फोटो में मौजूद बच्चों में से कोई बॉलीवुड का बड़ा प्रोड्यूसर बना तो कोई एक्टर. इस फोटो में कपूर खानदान के दिग्गज भी रहे हैं, जिन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है.
फोटो एक बर्थडे पार्टी की है, जिसमें सभी बच्चे एंजॉय कर रहे हैं. कोई कोक पी रहा है तो कोई बर्थडे कैप लगाए है. खास बात तो ये है कि फोटो में नजर आ रहे ये सभी बच्चे कपूर खानदान से नाता रखते हैं. क्या फोटो में नजर आ रहे बच्चों में से आपने किसी को पहचाना? अगर नहीं तो चलिए हम ही बता देते हैं कि आखिर फोटो में दिखाई दे रहे बच्चे कौन हैं.
शुरुआत करते हैं बाईं ओर यानी लेफ्ट से. फोटो में नजर आ रहा पहला बच्चा कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं, जो अब एक्टर भी बन चुके हैं. उनके बगल में हैं शम्मी कपूर के बेटे आदित्य कपूर. इसके बाद हाथ में कोक की बोतल लिए गोलू-मोलू सा जो बच्चा नजर आ रहा है वह दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर हैं. फोटो में कोक पीते नजर आ रहे पद्मिनी कोल्हापुरे के पति टुटु शर्मा हैं, जो इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर हैं. फोटो के आखिरी में खड़ा अपनी कोक एंजॉय करता बच्चा कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर हैं.
Rishi Kapoor childhood photo, anil kapoor childhood photo, boney kapoor childhood photo, aditya kapoor childhood photo, tutu sharma childhood photo, bollywood celebs childhood photo, bollywood stars childhood photos, celebs childhood pic, entertainment news, actors childhood photoइस फोटो में ऋषि कपूर और अनिल कपूर भी हैं.
ये फोटो Bollywoodriviapc नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है, जो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो पर कई यूजर रिएक्शन दे रहे हैं और इस रेयर फोटो में नजर आ रहे स्टार्स को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ जहां ऋषि कपूर को पहचानने में कामयाब रहे तो कुछ किसी को भी नहीं पहचान पाए.