fbpx
Monday, March 27, 2023

मारुति वैगनआर और बलेनो के दिन गए! 6 लाख में मिल रही 1200cc इंजन वाली कार, लुक, फीचर्स और माइलेज सब जबरदस्त

Best Car Under 6 lakh: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का अलग ही जलवा है. इसकी कारों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है. आलम ये है कि अगर टॉप 10 कारों की लिस्ट देखें तो इसमें से 6 तो मारुति सुजुकी की गाड़ियां रहती हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि मारुति कारें किफायती होती है. डिजाइन और फीचर्स भी अच्छे मिल जाते हैं. लेकिन अब इंडियन मार्केट में 6 लाख रुपये में एक ऐसी कार आ गई है, जो मारुति वैगनआर और बलेनो जैसी कारों को टक्कर दे रही है. यह कार फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन ने लॉन्च की है. इसका नाम सी3 (C3) है.

पिछले साल 2022 में लॉन्च हुई सिट्रोएन सी3 एसयूवी की तरह दिखने वाली एक हैचबैक कार है. कार के अंदर एक बड़ा केबिन है, जिसमें 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह है. इसके बाहरी हाइलाइट्स में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, सिग्नेचर डुअल-स्लैट क्रोम ग्रिल, फॉग लाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, व्हील कवर्स के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स, स्क्वायर्ड टेल लाइट्स और रियर-बम्पर माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस शामिल हैं.र

1200cc का इंजन
सिट्रोएन C3 की ऑन रोड कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है. इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. यह इंजन 109bhp की पावर और 190Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि नॉर्मल इंजन 81bhp की पावर और 115Nm का टार्क पैदा करता है.

शानदार हैं फीचर्स
इस कार के इंटीरियर में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट की-लेस एंट्री, चार स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग से लैस हैं. इसके अलावा कार में तमाम एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं.

6 कलर ऑप्शन है कार
सिट्रोएन सी3 पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज, प्लेटिनम ग्रे और स्टील ग्रे समेत चार मोनो-टोन रंगों में उपलब्ध है. इसके अलावा कार में 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें जेस्टी ऑरेंज रूफ के साथ पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज रूफ के साथ प्लेटिनम ग्रे, प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज रूफ के साथ स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ ज़ेस्टी ऑरेंज और स्टील ग्रे का ऑप्शन है.

Related Articles

नवीनतम