fbpx
Monday, March 27, 2023

क्रेटा कार से युवती का अपहरण कर युवकों ने किया रेप, दर्द से तड़प रही पीड़िता को सड़क पर छोड़ कर हुए फरार

राजस्‍थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक युवती अपने ननिहाल से गांव आ रही थी, तभी क्रेटा कार सवार ने उन्‍हें अगवा कर लिया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. पीड़िता का आरोप है कि उन्‍हें सुनसान स्‍थान पर ले जाकर उनके साथ रेप किया गया. मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस भी चौकन्‍नी हो गई और FIR दर्ज कर तत्‍काल मामले की छानबीन में जुट गई. दूसरी तरफ, दुष्‍कर्म पीड़िता का मेडिकल भी करवा लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, धोरीमन्ना थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने मामा के घर से अपने घर लौट रही थीं. इस दौरान बीच रास्ते में एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए दो युवकों ने उनका अपहरण कर लिया. अगवा करने के बाद दोनों युवक युवती को गुड़ामालानी की तरफ ले गए, जहां उन्‍हें डराया-धमकाया गया. युवती ने रिपोर्ट में आगे बताया कि उनके साथ मारपीट करने के बाद रेप किया गया. बलात्‍कार करने के बाद युवती को सड़क पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. युवती ने पूरी घटना घर पर पहुंचकर अपनी मां को बताई, जिसके बाद धोरीमन्ना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने गुड़ामालानी के नीमड़ी फाटा निवासी रमेश कुमार पुत्र रघुनाथ राम बिश्नोई और सुनील कुमार विश्नोई पर अपहरण करके मारपीट करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके जांच की जिम्‍मेदारी गुड़ामालानी सीओ शुभकरण को सौंपी गई है. शुभकरण ने बताया कि मामला सामने आने के बाद तुरंत रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

नवीनतम