Thursday, September 28, 2023

Swift-Creta को पीछे छोड़ ये बनी इंडिया की नंबर 1 कार, आंखें मूंदकर खरीद रहे लोग, 5 खबियां है बिल्कुल हटकर

Best Selling Car In India: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो बड़ा उलटफेर करते हुए इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है. बीते फरवरी 2023 महीने में बलेनो को सबसे ज्यादा 18,592 लोगों ने खरीदा है. इसके बाद मारुति स्विफ्ट और तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो है. मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. पहली बार इसे 2015 में लॉन्च किया गया था, 7 सालों से यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल रहती है.

नई मारुति सुजुकी बलेनो के नए मॉडल में पुराने के मुकाबले कई अपडेट फीचर्स, नया डिजाइन नई सुविधाएं और एक नया इंजन देखने को मिलता है. आज आपको मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट की 5 खूबियों के बारें में बता रहे हैं. बलेना में स्पोर्टी डिजाइन वाला डिजाइन और अंदर की तरफ अच्छा खासा स्पेस देखने को मिल जाता है. इसके ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस इसे खराब सड़कों पर अच्छे से चलाने में मदद करता है.

इंटीरियर और फीचर्स
फेसलिपफ्टेड बलेनो में गिल्स तक के फीचर्स हैं. यह Android Auto, Apple CarPlay और 40+ कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ एक नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्पोर्ट करता है. कुछ अन्य विशेषताओं में एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, और छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.

इंजन और माइलेज
बलेनो में एक नया 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलता है, जो फ्यूल एफिशिएंसी के लिए स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. यह 88.5 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस) के साथ आता है. मैनुअल वेरिएंट में 22.35 kmpl तक माइलेज मिल जाता है, CNG मॉडल में यह माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है.

डिजाइन और कलर
नई मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में हनीकॉम्ब पैटर्न और नए बंपर के साथ चौड़ी ग्रिल दी गई है. इस प्रीमियम हैचबैक की ग्रिल अब ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएल से लैस है और इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स भी हैं. इसके अलावा, इसे छह रंगों में पेश किया गया है, इसमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ओपुलेंट रेड और लक्स बेज का ऑप्शन है.

webstory

इस SUV ने बना रखा है सबको अपना दीवाना!आगे देखें…

कीमत और राइवल्स
मारुति बलेनो की कीमत 7.53 लाख रुपये से लेकर 11.21 लाख रुपये के बीच है. मारुति सुजुकी बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा सहित छह वेरिएंट में पेश किया गया है. यह Hyundai i20, Honda Jazz और Tata Altroz को टक्कर देती है. 2022 मारुति बलेनो में पांच लोगों के बैठने की क्षमता है.

Related Articles

नवीनतम