बॉलीवुड के स्टार रहे देव आनंद (Dev Anand) के भाई विजय आनंद (Vijay Anand) फिल्म इंडस्ट्री में गोल्डी (Goldie) नाम से फेमस थे. वह अपने भाईयों में सबसे टैलेंटेड और काफी प्रभावशाली रहे हैं. वो डांस के भी काफी शौकिन थे. इसके साथ ही भाई देव आनंद को सुपरस्टार बनाने का श्रेय उन्हें ही जाता है. हालांकि आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी की विजय ने अपनी ही भांजी से शादी कर परिवार की इज्जत को ताक पर रख दिया था. उनके इस फैसले से परिवार सहित उनकी भी समाज में काफी थू-थू हुई थी.
बता दें कि विजय आनंद ने अपने करियर में एक से बढ़ एक फिल्में दीं. उन्होंने थ्रिलर, रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर फैमिली ड्रामा तक की सभी जोनर की फिल्में बनाई और कामयाब रहे. उन्होंने अपने दोनों बड़े भाई देव और चेतन आनंद की तरह बेहद कामयाब सितारे बने. हालांकि साल 1971 में वह डिप्रेशन में चले गए जब उनकी फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ रिलीज हुई. इस फिल्म की नाकामी से वह बिल्कुल टूट गए और ओशो की शरण में चले गए.
कुछ दिनों बाद उन्होंने सुषमा कोहली से शादी कर ली जो रिश्ते में उनकी सगी भांजी लगती थी. सुषमा विजया आनंद की सगी बहन की बेटी थी. एक बार सुषमा-विजय की शादी 1978 में हुई थी. इस शादी पर पूरा परिवार उनसे नाराज हो गया. बाद में दोनों से एक बेटा हुआ जिसका नाम वैभव आनंद है.
विजय आनंद के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘हकीकत’, ‘कोरा कागज’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ जैसी फिल्मों में बतौर हीरो काम किया. उन्होंने बतौर डारेक्टर नौ दो ग्यारह, ज्वेल थीफ, तीसरी मंजिल, तेरे मेरे सपने, जॉनी मेरा नाम, गाइड, ब्लैक मेल इत्यादि फिल्में दी. 22 जनवरी 1935 को गुरदासपुर में आपका जन्में इस सुपरस्टार ने 23 फरवरी 2004 को इस दुनिया हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.