fbpx
Monday, March 27, 2023

मूली है या मूला…वजन 5 किलो, कंधे पर उठानी पड़ती है, देखिए तस्वीरें

Unique Radish

नाम तो काफी होता ही है, कई बार साइज भी काफी होता है. बात अगर किसी फल या सब्जी के साइज की हो तो कहानी और दिलचस्प हो जाती है. ऐसी ही एक स्टोरी सामने आई है महाराष्ट्र के बीड जिले से, जहां एक किसान ने ऐसी मूल उगाई है जिसका वजन 5 किलो है.

Unique Radish

बीड जिले में खेती ही अधिकांश लोगों का मुख्य व्यवसाय है. लेकिन यहां के किसानों को हर समय सूखे का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कुछ किसानों ने आधुनिक खेती कर अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसे ही एक किसान हैं शिरूर तालुका के ज्ञानदेव शेषराव नेटके. इन्होंने ऐसी मूली उगाई है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. लोग इसे देखने आ रहे हैं.

Unique Radish

ज्ञानदेव नेटके ने ढाई एकड़ जमीन में मूंगफली की खेती की. इसके साथ करीब आधा गट्ठा जमीन में मूली की खेती की. मूली की फसल आई और जब इसका वजन किया गया तो 5 किलो निकला. मूली का इतना वजन देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Unique Radish

आमतौर पर मूली का वजन 250 ग्राम से लेकर अधिकतम एक किलोग्राम तक होता है. लेकिन यहां जो मूली निकली वो 5 किलो की थी. उसका साइज भी इतना बड़ा था कि कंधे पर उठा ली जाए और पूरी चारपाई पर आ जाए. इस तरह की करीब 15 मूली इस किसान के खेत में उपजी हैं.

Unique Radish

किसान नेटके के खेत में पांच किलो की मूली मिलने के बाद हर तरफ चर्चा हुई. कई किसान यहां आकर मूली देखने पहुंचे. दूसरी ओर, कृषि शोधकर्ताओं ने भी नेटके के खेत का दौरा किया.

Unique Radish

किसान ज्ञानदेव नेटके के खेत में मूली का वजन इतना कैसे बढ़ गया, यह जिज्ञासा का विषय है. मूली लगाने के बाद उन्होंने जैविक उर्वरकों का उपयोग किया. गोबर के अलावा 10-26-26 और सुपरफॉस्फेट खाद दिए गए. साथ ही समय-समय पर पानी भी दिया जाता था. किसान ने बताया कि इसीलिए मूली का वजन पांच किलो है.

Related Articles

नवीनतम