fbpx
Friday, March 31, 2023

OTT पर लगेगा कॉमेडी-ड्रामा का मेला, सतीश कौशिक की ‘पॉप कौन?’ से ‘रॉकेट बॉयज 2’ तक, घर बैठें देखें ये 5 सीरीज

Web Series Release This Week on OTT: सिनेमाघरों के खुलने के बाद भी ऑडियंस पर ओटीटी का क्रेज बढ़ा हुआ है. अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और हॉरर लगभग हर जोनर की फिल्में और सीरीज हर हफ्ते रिलीज होती है. इस हफ्ते भी सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इन सीरीज को आप फैमिली संग घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं. इस हफ्ते रिलीज होने वाली सीरीज में कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा और हॉरर सब देखने को मिलेगा. यहां हम आपको कुछ सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.

रॉकेट बॉयज 2

सत्य घटना पर आधारित ‘रॉकेट बॉयज 2’ (Rocket Boy 2) गुरुवार यानी 16 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इसका पहला सीजन ऑडियंस को खूब पसंद आया था. क्रिटिक्स ने भी इसे सराहा था. सीरीज में जिम सर्भ, इश्वाक सिंह, अर्जुन राधा कृष्ण, और रेजिना कासांद्रा हैं.

पॉप कौन?

सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी एक वेब सीरीज ‘पॉप कौन?’ (Pop Kaun?) डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 17 मार्च को स्ट्रीम होगी. यह एक कॉमेडी सीरीज है. सीरीज में कुणाल खेमू, सतीश कौशिक, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार हैं.

शैडो एंड बोन सीजन 2

एक्शन और ड्रामा से भरपूर शैडो एंड बोन सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसका पहला सीजन साल 2021 में आया था. सीरीज में जेसी मै ली, बेने बार्नेस, आर्ची रिनॉक्स, फ्रेडी कार्टर, अमिता सुमन, डैजी हैड समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई बड़े सितारे हैं.

इन हिज शैडो

क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर ‘इन हिस शैडो’ 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज की कहानी दो भाइयों की टकराव पर आधारित है. इसे मार्क फॉचार्ड ने डायरेक्ट किया है. इसमें कारिस, अलासने डियोंग और कार्ल मालापा लीड और अहम किरदार में हैं.

स्काई हाई

स्काई हाई एक स्पेनिश सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग भाषाओं में 17 मार्च को स्ट्रीम हो रही है. सीरीज में एसिया ओर्तेगा, पैट्रिसिया विको, रिचर्ड होल्म्स, फर्नाडो कायो, डॉलर सेलुमौनी जैसे दमदार कलाकार हैं.

Related Articles

नवीनतम