fbpx
Friday, March 31, 2023

काजोल के हीरो पर कभी फिदा थीं रवीना टंडन-पूजा भट्ट,फैमिली का हुआ ट्रैजिक END, प्लॉफ एक्टर की टूटी 21 साल की शादी

21 अक्टूबर, 1970 को जन्में कमल सदाना (Kamal Sadanah) मशहूर फ़िल्म मेकर ब्रिज सदाना (Brij Sadanah) और एक्ट्रेस सईदा खान (Sayeeda Khan) के बेटे हैं. कमल ने 1992 में काजोल के अपोजिट फिल्म ‘बेखुदी’ (Bekhudi) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 1993 में दिव्या भारती के साथ उनकी आई फिल्म ‘रंग’ को जबरदस्त सक्सेस मिली थी लेकिन इस फिल्म के बाद कमल का बॉलीवुड करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंचा जिसकी उम्मीद थी. आपको बता दें कि निर्देशक राहुल रवैल (Rahul Rawail) ने जब कमल सदाना इंडस्ट्री में लॉन्च किया तो उनमें लोगों को एक उभरता हुआ सितारा दिखा था. उनकी एक्टिंग और लुक्स देख हर किसी को विश्वास था कि ये एक्टर आगे चलकर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाएगा.

हालांकि ठीक इसके उलट आज कमल सदाना के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. हालांकि आपको जानकर दुख होगा कि कमल ने अपनी लाइफ में काफी कुछ सहा है. उनकी फ़ैमिली का भी ट्रैजिक एंड हुआ था. दुर्भाग्य है कि यह ट्रैजिक एंड उनके जन्मदिन के दिन ही हुआ था. जिसे वह आज तक भूला नहीं पाए. एक झटके में उनकी पूरी फैमिली तबाह हो गई, उनके मां-बाप और बहन ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कर दिया था. उन दिनों कमल 20 साल के थे.

फैमिली का हुआ ट्रैजिक एंड
कहा जाता है कि 21 अक्टूबर, 1990 के दिन जब कमल अपने घर अपने जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे. तभी एक कमरे में गोलियों की आवाजें आईं. कमल दौड़कर कमरे गए तो देखा कि उनके पिता ब्रिज सदाना अंधाधुन गोलियां चला रहे थे. उनकी गोली से उनकी मां सईदा खान और बहन नम्रता की मौत हो गई थी. जब पिता ने कमल को देखा तो उनपर गोली चलाई लेकिन वो उनकी गर्दन को छूकर निकल गई और वह बाल-बाल बच गए. सभी को घायल और मारने के बाद अंत में उनके पिता ने ने खुद को गोली मारकर ली. इस तरह उनका पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया.

इन एक्ट्रेस को किया डेट?
आपको बता दें जब कमल ने काजोल के संग फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. तो सबसे उनकी काजोल के संग नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं. हालांकि ये रिश्ता जल्द ही टूट गया और कमल महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा को डेट करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म बेखुदी काजोल से पहले पूजा को ऑफर हुई थी, लेकिन बात नहीं बन सकी. इसके साथ थी महेश और कमल के पिता अच्छे दोस्त हुआ करते थे. ऐसे में पूजा-कमल की बीच गहरी दोस्ती थी. लेकिन ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला. हालांकि दोनों ने अपने प्यार को हमेशा दोस्ती ही कहा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नवीनतम