fbpx
Friday, March 31, 2023

किशोर कुमार-ऋषिकेश मुखर्जी का चौकीदार की वजह से हो गया था पंगा, सिंगर को हुआ था बड़ा नुकसान

सलमान खान और शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में सालों बाद साथ दिखाई दिए लेकिन इससे पहले दोनों एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं पसंद करते थे. सिर्फ यही नहीं बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार रहे हैं, जिनके बीच बीच मतभेद और टकराव हुए और ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है. समय-समय पर इस तरह की घटनाएं सामने आई है, जब एक सेलेब्स ने दूसरे के साथ काम करने से मना कर दिया हो. ये तो लेटेस्ट यानी आपके सामने का वाकया है, लेकिन यहां हम आपको किशोर कुमार (Kishore Kumar) और ऋषिकेश मुखर्जी के बीच हुए पंगे के बारे में बताने जा रहे हैं.

किशोर कुमार और ऋषिकेश मुखर्जी के बीच मन-मुटाव का किस्सा फिल्म ‘आनंद’ से जुड़ा है. आनंद बॉलीवुड की एवरग्रीन क्लासिक फिल्म है. फिल्म में राजेश खन्ना के काम की आज तक तारीफ होती है. फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के लिए राजेश खन्ना, ऋषिकेश दा की पहली पसंद नहीं थे.

ऋषिकेश मुखर्जी (Rishikesh Mukherjee) इस फिल्म में राजेश खन्ना का किरदार आनंद किशोर कुमार से करवाना चाहते थे. लेकिन दोनों के बीच अनजाने में हुई एक गलतफहमी पूरा खेल बिगाड़ दिया. यह गलतफहमी इतनी बड़ी थी की ऋषिकेश मुखर्जी ने फिर कभी किशोर कुमार के साथ काम नहीं किया. इस गलतफहमी की वजह कोई और नहीं बल्कि किशोर कुमार का चौकीदार था.

चौकीदार ने ऋषिकेश मुखर्जी को लताड़ दिया

जैसा कि हम सभी जानते हैं किशोर कुमार जितने बेहतरीन सिंगर थे, उतने ही अच्छे एक्टर भी थे. एक दिन ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘आनंद’ का ऑफर लेकर किशोर कुमार के घर उन्हें बिना बताए पहुंचे. लेकिन किशोर कुमार के चौकीदार ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. ऋषिकेश दा ने चौकीदार को कई बार अंदर जाने के लिए लेकिन उसने जाने नहीं दिया और उन्हें फटकार के वहां से भगा दिया.

किशोर कुमार को छोड़ राजेश खन्ना को किया साइन

ऋषिकेश मुखर्जी को इससे काफी आहत हुए और उन्होंने ‘आनंद’ के लिए किशोर कुमार को साइन करने का फैसला छोड़ दिया. बाद में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को साइन किया. फिल्म सुपरहिट हुई. बाद में किशोर कुमार को पता चला कि ऋषिकेश मुखर्जी ‘आनंद’ का ऑफर पहले उनके पास लाए थे, लेकिन चौकीदार की वजह से वो उनसे मिल नहीं पाए. गुस्से में किशोर ने चौकीदार को भी नौकरी से निकाल दिया.

किशोर कुमार-ऋषिकेश मुखर्जी के बीच हुई थी ये गलतफहमी

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि जब ऋषिकेश मुखर्जी किशोर कुमार से मिलने उनके घर गए थे. उससे पहले किशोर कुमार किसी बंगाली डायरेक्टर से लड़कर घर आए थे. उन्होंने अपने चौकीदार को सख्त हिदायत दी थी कि कोई बंगाली आए तो उसे बिना बात किए ही भगा देना. इत्तेफाक से ऋषिकेश मुखर्जी उस वक्त वहां पहुंचे और चौकीदार ने उन्हें डांट कर वहां से भगा दिया था.

Related Articles

नवीनतम