fbpx
Friday, March 31, 2023

दीया मिर्जा की 6 महीने में हुई थी डिलीवरी, 3 महीने आईसीयू में रहा बेटा, देखने के लिए तरस जाती थीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) अनुभव सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘भीड़’ का हिस्सा हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों की दिक्कतों को बयां करती इस फिल्म में दीया एक मां के रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में भी एक बेटे की मां हैं. फिल्म में काम करते हुए दीया को अपनी मां बनने की जर्नी की भी यादें ताजा हो गईं. एक्ट्रेस ने कुछ कॉम्प्लिकेशन की वजह से समय से पहले ही अपने बेटे को जन्म दे दिया था.

असल जिंदगी में मां बनने के बाद ‘भीड़’ में मां बनने के किरदार से खुद को कितना जुड़ा पाती हैं. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा ‘मेरे अंदर हमेशा मदरहुड वाली फीलिंग रही है. फिल्म में मैं उस बच्ची से इमोशनली कनेक्ट हो गई थी. रियल लाइफ में मां बनने के बाद काफी बदलाव आ जाता है. जब मेरा बेटा 6 महीने का था तो उसे घर पर छोड़कर शूटिंग के लिए जाती थी, ऐसा करने के लिए काफी हिम्मत जुटानी पड़ती है’.

पहले फेज के लॉकडाउन में एन्जॉय किया
दीया मिर्जा ने आजतक से बात करते हुए बताया कि  ‘लॉकडाउन के पहले फेज में मुझे यही लगा कि मैं बहुत लकी हूं कि अपनी मां के साथ एक छत के नीचे आराम से रह रही हूं. इसी दौरान मैं अपने पति से भी मिली. हमने पहले लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली फिर अगले लॉकडाउन के समय मैं मां बन गई’.

दूसरे फेज में डिलीवरी को लेकर हुई दिक्कत
दीया ने आगे बताया कि ‘प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने लॉकडाउन की मुसीबत को समझा. मुझे एमआरआई की जरूरत थी और जिस अस्पताल में मैं भर्ती थी वहां ये सुविधा नहीं थी. कोविड की वजह से ऐसे हालात थे कि हमें कम सुविधाओं में ही सरवाइव करना था. आगे चलकर कॉम्प्लिकेशन हुआ और मुझे 6 महीने में ही अपनी डिलीवरी करवानी पड़ी. उस समय मैं खुद को शक्तिहीन समझ रही थी, अगर उस अस्पताल में एमआरआई मशीन होता तो शायद मैं नॉर्मल डिलीवरी से अपने बच्चे को जन्म दे पाती. जब बेटा पैदा हुआ तो उसे 3 महीने आईसीयू में रखा गया था. मुझे हफ्ते में सिर्फ एक बार ही बेटे से मिलने को मिलता था.

दीया ने बताया कि ‘लॉकडाउन के दूसरे फेज के दौरान मेरे आसपास हर कोई सरवाइव ही तो कर रहा था, सब की अपनी अपनी परेशानियां थीं, कितने लोगों ने अपनों को खो दिया,सबके अपने-अपने गम थे’.

Related Articles

नवीनतम