Thursday, September 28, 2023

अमिताभ के पीछे बैठी थीं रेखा, एक्साइटेड हुई स्कूल स्टूडेंट, पलटी किस्मत, 5 साल बाद ली ‘सिलसिला’ एक्ट्रेस की जगह

साल 1981 की यश चोपड़ा (Yash Chopra) की खास फिल्म ‘सिलसिला’ (Silsila) को लेकर आपने कई कहानियां सुनी होंगी. जाहिर है, इसमें सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) से जुड़ी होंगी. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बच्ची इन दोनों को देखा था और बाद में उसकी किस्मत भी पलट गई थी. वह बच्ची बाद में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बनी और अमिताभ बच्चन के साथ ही ​स्क्रीन शेयर की. उस बच्ची के लिए बिग बी के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं थी. आइए, आपको रोचक किस्सा बताते हैं…

यश चोपड़ा साल 1981 में फिल्म ‘सिलसिला’ लेकर आए थे. फिल्म की कहानी में अमिताभ और रेखा का लव एंगल दिखाया गया था, जिससे जया बच्चन परेशान हो जाती हैं. असल में भी यह कहानी इन तीनों कलाकारों के इर्द गिर्द थी इसलिए इस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग से बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) का भी खास कनेक्शन है.

स्कूल बस में बैठी थीं मीनाक्षी…
मीनाक्षी शेषाद्री ने एक रियलिटी शो के दौरान बताया था कि कैसे फिल्म ‘शहंशाह’ उनके लिए खास बन गई. मीनाक्षी के अनुसार, ‘मैं जब 10वीं क्लास में थी तो एक दफा स्कूल बस से वापस घर जा रही थी. तब हमने देखा कि हमारे आगे बाइक पर अमिताभ बच्चन और रेखा जा रहे हैं. हम सब दोनों को देखकर उत्साहित हो गए. हमारे बस ड्राइवर ने गाड़ी उनके पीछे ले ली, हम सबने दोनों को आवाज लगाई. अमिताभ और रेखा रूके लेकिन उसी समय यश चोपड़ा ने कहा ‘अमित चलो शॉट रेडी’. इस अमिताभ ने कहा हमसे कहा ‘सॉरी गर्ल्स’.

5 साल बाद हुआ जादू
मीनाक्षी ने आगे बताया, ‘हम खूबसूरत यादें लिए घर चले गए लेकिन मैंने सोचा भी नहीं था कि 5 साल बाद ही मेरी जिंदगी में करिश्मा हो. मैंने फिल्म ‘शहंशाह’ साइन की और उसमें अमितजी लीड एक्टर थे. फिल्म में मैं उनके पीछे बाइक पर बैठी थी. मेरे लिए यह सपने जैसा था. बता दें कि ‘शंहशाह’ साल 1988 में रिलीज हुई थी और फिल्म को टीनू आनंद ने डायरेक्ट किया था.

Related Articles

नवीनतम