IAF Jobs : भारतीय वायुसेना हर साल विभिन्न पदों पर भर्तियां करती है. आज हम बात करेंगे एयरफोर्स में एयरमैन की भर्ती के बारे में. सामान्य भाषा में कहें तो एयरमैन एयरफोर्स का एक सैनिक होता है. एयरमैन वायुसेना को टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सपोर्ट देता है. जिसमें रनवे कम्युनिकेशन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फायर फाइटिंग, सुरक्षा, स्पेशल व्हीकल की ड्राइविंग आदि शामिल है. एयरमैन की चार कैटेगरी होती है- ग्रुप X, Y, Z और अग्निवीर.
इसमें ग्रुप एक्स टेक्निकल और ग्रुप वाई नॉन टेक्निकल है. टेक्निकल ग्रुप के कार्यों में एयरक्रॉफ्ट, हथियार, रडार, स्पेशलिस्ट व्हीकल आदि से जुड़े कार्य शामिल होते हैं. जबकि नॉन टेक्निकल में वित्तीय, लेखा, प्रशासन, मानव संसाधन, मैनेजमेंट, सिक्योरिटी, लॉजिस्टिक सपोर्ट, ट्रांसपोटेशन आदि शामिल होते हैं.
एयरमैन बनने के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता
-12वीं क्लास (PCM) कम से कम 50% से पास होना चाहिए. या इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा 50% अंकों के साथ.
-12वीं में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना जरूरी है. इसमें भी कम से कम 50% होने चाहिए.
-लंबाई कम से कम 152.5 सेमी, छाती का फुलाव 5 सेमी होना चाहिए.
-एयरमैन X ग्रुप के लिए उम्र 17 से 21 साल और Y ग्रुप के लिए 17 से 25 साल होनी चाहिए. डिटेल जानकारी के लिए एयरफोर्स की वेबसाइट देखें.
एयरमैन की भर्ती लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होती है. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 5 मिनट 40 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़, कम से कम आठ चिन अप, कम से कम 20 पुश अप, कम से कम 20 बेंट नी सिट अप आदि करने होते हैं. पहले फिजिकल टेस्ट होता है. इसमें पास होने पर लिखित परीक्षा होती है. इसमें जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
एयरमैन को कितनी मिलती है सैलरी
एयरमैन को ट्रेनिंग के दौरान 14600 रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है. ट्रेनिंग के बाद एयरमैन की ग्रॉस सैलरी मिलिट्री सर्विस पे समेत रु.26,900 प्रतिमाह होती है जिसके साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाता है. यह सर्विस के साथ बढ़ता रहता है. इसके अलावा एयरफोर्स सिक्योरिटी ट्रेड में स्पेशल फोर्स अलाउंस 17300 रुपये प्रति माह ट्रेनिंग के बाद से मिलता है. सैलरी के अलावा कैंटीन सुविधा, रेल यात्रा के किराए में छूट, रहने के लिए एयरफोर्स कैंप, मेडिकल फैसिलिटी आदि की सुविधा मिलती है.
एयरमैन पद से प्रमोशन
मास्टर वारंट ऑफिसर
वारंट ऑफिसर
जूनियर वारंट ऑफिसर
सार्जेंट
कॉर्पोरल
लीडिंग एयरक्रॉफ्टमैन
एयरक्रॉफ्टमैन