fbpx
Friday, March 31, 2023

मुझे घर जाना है… ‘सहमत’ बने रणबीर कपूर, पत्नी आलिया भट्ट की कर डाली नकल, वीडियो देखा न आपने!

रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. स्टार्स जहां एक हिट के लिए तरस रहे हैं, वहीं माना जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ये रणबीर की दूसरी हिट फिल्म साबित हो सकती हैं. आरके यानी रणबीर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, ये हम सभी जानते हैं कि लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह ट्रेंडिंग मेम्स के बारे में अपडेट रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा करते हुए प्रमाण भी दे डाला.

रणबीर कपूर को बड़े पर्दे पर फैंस खासा पसंद करते हैं. रणबीर ने हाल ही में खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर नहीं होने के बाद भी वो फेमस मीम्स को ध्यान से देखते हैं. जियो सावन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक्टर ने अपने मीम टैलेंट को फ्लॉन्ट किया. उन्होंने कई अलग-अलग वायरल मीम्स को लेकर उसे रीक्रिएट किया है.

रिलेशनशिप एक्सपर्ट ही नहीं मीम एक्सपर्ट भी हैं रणबीर कपूर
वीडियो में, उन्होंने रजनीकांत, नाना पाटेकर, अपना खुद का एक सीन और यहां ​कि पत्नी आलिया भट्ट की फिल्म का एक सीन पर बनाए गए मीम्स को रीक्रिएट किया है. वीडियो में एक्टर कहते हैं, ‘मेरी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में जितना बड़ा मैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट हूं, उससे भी बड़ा मीम एक्सपर्ट हूं.’

वीडिया का आखिरी मीम सबसे बेहतरीन
सबसे पहले रजनीकांत के एक मीम पर एक्ट करते हैं . इसके बाद रामी मालेक स्टारर मिस्टर रोबोट का हैकरमैन मीम पर एक्ट किया है. इसके बाद वे वेलकम के नाना पाटेकर के ‘उदय भाई’ की नकल करते दिखते हैं और कहते हैं ‘कंट्रोल आरके कंट्रोल’. इसके बाद, वह ये जवानी है दीवानी से अपनी ‘तू, जा’ सीन के मीम को रीक्रिएट करते हैं. उसके बाद चन्ना मेरेया का नंबर आता है. वहीं, सबसे लास्ट में सबसे फनी मोमेंट तब आता है, जब रणबीर कपूर बुरी तरह रोते दिखते हैं. वह पत्नी आलिया की फिल्म ‘राजी’ में आलिया की नकल करते हैं और कहते हैं ‘मुझे घर जाना है…’

यूजर्स ने दी सलाह
वीडियो देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, यूजर उन्हें सलाह दे रहे हैं कि बीवी की ऐसा नकल नहीं करते. एक यूजर ने लिखा- ‘अरे भाई बीवी से डरो.’, एक दूसरे फैन ने लिखा- ‘आखिरी वाला सबसे अच्छा था.’

Related Articles

नवीनतम