fbpx
Friday, March 31, 2023

हार्दिक पंड्या को सता रहा इस खिलाड़ी के बाहर होने का डर, बोले– हमें जल्द ही इसका समाधान ढूंढना होगा

भारत आज (17 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल रहा है. रोहित शर्मा पहला मैच नहीं खेल रहे हैं. वह बाकी के 2 मुकाबलों में वापसी करेंगे. वही टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथ में है. मैच से पहले हार्दिक पंड्या ने एक ऐसे खिलाड़ी की बात की. जिनके फिटनेस को लेकर वह चिंतित हैं. उनका कहना है कि हमें जल्द ही उनका विकल्प ढूंढना होगा. उन्होंने श्रेयस अय्यर का नाम लेते हुए यह बात कही.

हार्दिक पंड्या ने प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा,” ‘निश्चित तौर पर उनकी वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं है, लेकिन हम जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए. श्रेयस अय्यर के नहीं होने से थोड़ा असर पड़ेगा और निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी खलेगी. लेकिन अगर वह जल्दी वापसी नहीं कर पाते हैं तो हमें इसका कुछ उपाय ढूंढना होगा. अगर वह टीम में होते तो अच्छी बात होती. लेकिन अब हमें फिलहाल उनके बिना ही तैयारी करनी होगी.”

कौन लेगा श्रेयस अय्यर की जगह?
श्रेयस अय्यर की जगह लेने के लिए अभी फिलहाल 2 मजबूत दावेदार हैं. रजत पाटीदार को श्रेयस अय्यर की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह दी गई है. वही सूर्यकुमार रजत पाटीदार से ज्यादा मजबूत दावेदार दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का बढ़िया अनुभव है. उन्हें पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल भी किया गया है.

पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

Related Articles

नवीनतम