fbpx
Friday, March 31, 2023

आमिर खान नहीं, DDLJ का ‘राज’ था लगान’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, बड़ी वजह के चलते बिगड़ गया सारा खेल

 बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने हर किरदार से लोगों को हैरान कर देते हैं. फिलहाल उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है. उनकी फिल्में देखने वाले उनके मुरीद हो जाते हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो यादगार बन गई. उनकी कई फिल्मों ने तो इतिहास रच डाला. उन्हीं में से एक हैं लगान. जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं. उनकी कई पुरानी फिल्में तो लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 15 जून साल 2001 को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘लगान’ (Lagaan) ने तो सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. लेकिन एक खास बात ये है कि आमिर खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया था. क्रिकेट ड्रामा पर बनी ये फिल्म आमिर खान के दिल के बेहद करीब है. उस साल की ये बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. कहा जाता है कि यह एक एवरग्रीन फिल्म है जिसे हर एज ग्रुप के लोग ने पसंद किया था. लगान भारत के इतिहास में मदर इंडिया के अलावा दूसरी एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे बेस्ट फॉरेन लैगुएज फिल्म के लिए ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म की लोकप्रियता आज भी वैसी है जैसी इसके रिलीज के समय पर थी.

जब आमिर खान ने 3 बार किया ऑफर रिजेक्ट
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फ‍िल्‍मों में से एक है. इस फिल्म में आमिर खान आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद नहीं थे. बल्कि आमिर ने तो इस फ‍िल्‍म का ऑफर दो बार रिजेक्ट कर दिया था. टाइम्स नाऊ में छपी खबर के मुताबिक आशुतोष गोवारिकर जब ये कहानी सुनाने आमिर के पास गए तो उन्होंने पांच मिनट बाद ही इस ऑफर को ठुकरा दिया था. तीना चार महीने बाद आशुतोष दोबारा ये स्क्रिप्ट लेकर आमिर खान के पास गए तो आमिर इस कहानी में पूरी तरह खो गए और उन्होंने ये ऑफर एक्सेप्ट कर लिया.

आमिर नहीं किंग खान थे पहली पसंद
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म लगान में आमिर खान ने ‘भुवन’ का रोल निभाकर धमाल मचा दिया था. आमिर की इस फिल्म ने भारत से लेकर ऑस्कर तक में धूम मचा दी थी. हालांकि आमिर खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर इस किरदार में पहले शाहरुख खान को देखना चाहते थे. लेकिन शाहरुख उन दिनों अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे और वह ये फिल्म नहीं कर पाए. इसके बाद आशुतोष ने यह फिल्म आमिर खान को ऑफर की और भुवन के किरदार में फाइनली आमिर खान नजर आए.

Related Articles

नवीनतम