देश में अब बहुत तेजी से कारों की मांग बढ़ रही है. अब ऐसी कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है, जो फीचर्स से लैस हैं. मार्केट में आजकल कई मॉडर्न फीचर्स से लैस गाड़ियां आ रही हैं. कई तो ऐसे फीचर्स भी आ रहे हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी ही नहीं है. ऐसी ही एक हिडन फीचर्स कार के पिछले शीशे पर लगा हुआ होता है.
आपने अक्सर गाड़ियों के पिछले शीशे पर सफेद-पीली लाइन देखी होंगी. ये लाइन शीशें के अंदर ही होती हैं. ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि लाइनें पिछले शीशे पर एक अलग डिजाइन देने या धूप की रोशनी कम करने के लिए रहती हैं. असल में इन सफेद या पीली लाइनों का काम बड़ा ही अनोखा हैं. ये कार में एक बहुत जरूरी फीचर्स के लिए लगाई गई रहती हैं. ये सेफ्टी फीचर्स बरसात या ठंड के मौसम में बहुत मददगार साबित होता है. हादसा होने की आशंका भी काम हो जाती है.
इसलिए होती हैं लाइनें.
दरअसल, शीशे के अंदर ये बनी लाइन डिफॉगर होती हैं. ये लाइन मेटल की बनी होती हैं. सर्दी या बारिश के मौसम में जब भी आगे और पीछे के शीशे पर फॉग जमा होता है तो आगे के शीशे को तो ऐसी या हीटर की मदद से हटा लिया जाता है, लेकिन पीछे ऐसी की हवा नहीं पहुंच पाती हैं. इसलिए पीछे डिफॉगर दिया रहता है. डिफॉगर एक्टिव होती है शीशे के अंदर मौजूद ये लाइन गर्म हो जाती हैं, जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि पिछले शीशे पर फॉग जमा नहीं होता.
कैसे काम करता है डिफॉगर
कार में डिफॉगर स्विच ऑन करते ही शीशी में मौजूद मेटल की लाइन गर्म हो जाती हैं. इसके बाद शीशे पर जमा हुई ओस गर्म होकर हट जाती है. इसके तुरंत बाद पिछला शीशा पूरी तरह साफ हो जाता है. कार को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए जरूरी है कि पिछे से कौन सा वाहन आ रहा है यह भी पता चलता है. पिछे विजिविलिटी बनी रहने कार लेने बदलने का रोकते वक्त टक्कर होने की संभावना बहुत कम हो जाता है.