विश्व क्रिकेट में ऐसा कई बार देखा गया है कि कई युवा क्रिकेटरों को सीनियर खिलाड़ियों के चलते टीम में मौका नहीं मिलता है. लेकिन कुछ सालों पहले इससे उल्टा ही हुआ करता था, जब टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के चलते दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil kumble) को बाहर बैठना पड़ता था. कप्तान उन्हें मौका नहीं देते है. इसका खुलासा खुद भज्जी ने किया.
हरभजन सिंह ने एक टीवी शो पर अनिल कुंबले के बारे में बात करते हुए कहा, “अनिल भाई बहुत ही अच्छे इंसान हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. उनको कभी भी मेरे नेचर से प्रॉब्लम नहीं आई होगी.” इस दौरान एंकर ने हरभजन सिंह को कहा, “प्रॉब्लम तो उनको आई होगी, जब आपके अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें कभी कभी टीम से बाहर बैठना पड़ जाता था.”
हरभजन ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मेरी नजर में अनिल भाई सबसे बड़े मैच विनर हुए हैं, क्योंकि बॉलर आपको मैच जिता कर देते हैं. हां, कभी-कभी मेरी वजह से उनको बाहर बैठना पड़ा, क्योंकि उन दिनों मैं बहुत अच्छा कर रहा था. कई बार मुझे खुद में बुरा लगता था कि इतना बड़ा बॉलर मेरे कारण बाहर बैठा है. क्योंकि मैं 20 साल का था, यंग था और अच्छा कर रहा था. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.”
बता दें कि अनिल कुंबले अपने समय के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि, बल्लेबाजी से भी कहर बरपाया. उन्होंने 132 टेस्ट और 271 वनडे में क्रमश: 619 और 337 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 2000 से ज्यादा रन भी बनाए. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक भी है.