अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और हॉट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. अपने अभिनय से ज्यादा ये एक्टर अपने लुक्स और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं. 50 की उम्र में भी अर्जुन रामपाल की फिटनेस ऐसी है कि आज भी लड़कियां उनपर जान छिड़कती हैं. एक दौर में अर्जुन रामपाल को इंडस्ट्री के उभरते सितारे के रूप में देखा जाता था, लेकिन इन दिनों ये एक्टर फिल्मों से गायब हैं. तो चलिए आज आपको बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताते हैं जिसकी वजह से इस एक्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अर्जुन रामपाल शादीशुदा होने के बावजूद भी कई बार अपने रिलेशनशिप की खबरों के चलते सुर्खियों में छाए रहे हैं. अर्जुन ने साल 1998 में पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी. लेकिन 2011 में बॉलीवुड के गलियारों में इस कपल के रिश्ते में खटास आने की खबरें तेजी से फैल गई थीं. कई सालों तक इस खबर पर चुप्पी साधे रहने के बाद 2018 में इस कपल ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया. इसी बीच अर्जुन रामपाल का नाम ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान के साथ भी जुड़ा था.
2014 में सुजैन खान और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के तलाक के बाद सुजैन और अर्जुन रामपाल के अफेयर की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. इन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया था. लेकिन दोनों ने अपने अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया था. सुजैन खान ने कहा था कि वह और अर्जुन रामपाल हमेशा से ही सिर्फ अच्छे दोस्त थे.
50 की उम्र में बने पिता-
2018 में पत्नी मेहर जेसिया से तलाक लेने के बाद से ही ‘राजनीति’ एक्टर मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को डेट कर रहे हैं. 2019 में इस एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ अपने बेटे का स्वागत किया. बता दें, मेहर जेसिया संग इस एक्टर की दो बेटियां भी हैं.
शाहरुख संग रिश्ते में आई खटास-
अपने रिलेशनशिप के अलावा ये एक्टर को-स्टार्स संग पंगे की वजह से भी खबरों में रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन रामपाल और शाहरुख खान एक वक्त पर अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन फिल्म ‘रा.वन’ में साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच दूरियां आ गईं. कहा जाता है कि फिल्म में शाहरुख की वजह से अर्जुन का स्क्रीन टाइम कम कर दिया गया था.
रणबीर संग हुई बहस-
वहीं फिल्म ‘राजनीति’ में साथ काम करने के बाद जब अर्जुन रामपाल ने रणबीर कपूर संग दोबारा काम किया तो दोनों में अनबन हो गई. दरअसल, फिल्म ‘रॉय’ में अर्जुन रामपाल ने मुख्य किरदार अदा किया था जबकि रणबीर कपूर ने फिल्म में कैमियो किया था. लेकिन फिल्म के ट्रेलर और प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर को लीड रोल में दिखाया गया था जिसकी वजह से अर्जुन काफी नाराज हो गए थे.