fbpx
Sunday, June 11, 2023

भारत – ऑस्ट्रेलिया निर्णायक वनडे में कब और कहां होगी टक्कर, फ्री में मैच का लुत्फ उठाने के लिए आजमाए ये तरीका

भारतीय टीम का कारवां चेन्नई पहुंच चुका है. यहां मेजबान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी.

टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. शुरुआती दोनों वनडे में उसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. ऐसे में चेन्नई में उसे इस गलती से बचना होगा. दूसरी ओर, कंगारू टीम विशाखापत्तनम में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है. चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 साल बाद वनडे में भिड़ रही हैं. टीम इंडिया की नजर अपने घर में लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीतने पर लगी है. भारतीय टीम 2019 से अभी तक घरेलू सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच बुधवार (22 मार्च) को खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच को फ्री में कैसे देख सकते हैं ?

डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच को फ्री में देखा जा सकता है. साथ ही जियो टीवी पर भी निशुल्क आप इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Where to watch IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming) कहां देखें?भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देख सकते हैं.

Related Articles

नवीनतम