fbpx
Sunday, June 11, 2023

चलती ट्रेन के 8 डिब्बे खुलकर हुए अलग, दिल्ली से अमृतसर जा रही थी ‘शान-ए-पंजाब’

हरियाणा के पानीपत जिले में समालखा रेलवे स्टेशन एरिया में मनाना गांव में फाटक के पास बुधवार सुबह चलती शान-ए-पंजाब ट्रेन के डिब्बे अचानक अलग हो गए. अचानक से ट्रेन के डिब्बे अलग होते देख सवारियों सहम गई. उन्हें डर हो गया कि कही कोई बड़ा हादसा ना हो जाए, लेकिन गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ. सभी सवारियां सुरक्षित हैं. ट्रेन के डिब्बे अलग होने के बाद जैसे ही ट्रेन रुकी तो सभी सवारियां नीचे उतारकर देखने लगी कि हादसा कैसे हुआ.जानकारी मिलते ही ड्राइवर और गार्ड ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन के ब्रेक लगा दिए और ट्रेन को रोक दिया.

जानकारी के अनुसार, शान-ए-पंजाब ट्रेन नई दिल्ली से चलकर अमृतसर पंजाब जा रही थी. जैसे ही ट्रैन ने समालखा रेलवे स्टेशन क्रॉस करके मनाना फाटक के पास पहुंची तो 7 बजकर 51मिनट पर ट्रेन की कल पिंक खुल गई. इसकी वजह से ट्रेन के 8 डिब्बे अलग हो गए और ट्रेन आगे चली गई. जैसे ही ड्राइवर और गार्ड को इसकी सूचना मिली दोनों ने समझदारी से काम लेते हुए ट्रेन को कुछ दूरी पर जाते ही रोक दिया. उसके बाद इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई और सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

इसके बाद इंजीनियर्स की की मदद से ट्रेन के डिब्बों को दोबारा से जोड़कर 8 बजकर 32 मिनट पर दोबारा से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. ट्रेन के डिब्बे दोबारा से जोड़ने में 40 मिनट का समय लगा और इस दौरान ट्रेन 40 मिनट लेट हो गई. गनीमत यह रही है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.

Related Articles

नवीनतम