fbpx
Saturday, June 10, 2023

अमिताभ बच्चन के सहयोगी का खोया फोन, रेलवे स्टेशन पर कुली को मिला, अब लोग कर रहे हैं तारीफ

हर रोज दादर रेलवे स्टेशन पर तीन सौ रुपये कमाने वाले कुली ने ईमानदारी का बेमिसाल परिचय दिया है. कई सौ किलो का बोझ उठाने के बाद दिन भर में मुश्किल से पैसा कमाने वाले कुली के हाथों लाखों रुपये का फोन लग गया. लेकिन उसे अपने पास रखने के बजाय उन्होंने उसे लौटा दिया. दरअसल, ये पूरा मामला बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का 1 लाख 40 हजार का मोबाइल फोन गायब हो गया था, जिसके बाद दादर रेलवे स्टेशन पर नाइट ड्यूटी में काम कर रहे दशरथ ने ईमानदारी का परिचय देते हुए दीपक सावंत का मोबाइल फोन जमा करवाया. जिसे बाद में मेकअप आर्टिस्ट के भाई लेने पहुंचे.

कुली की इस ईमानदारी की दादर पुलिस रेलवे स्टेशन ऑफिसर्स ने तारीफ की. वहीं मेकअप आर्टिस्ट दीपक ने भी उन्हें सम्मानित करने की बात कही है. इस घटना के बाद से उनकी चर्चा खूब हो रही है. बीते सोमवार की रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर एक सवारी का सामान ट्रेन में पहुंचाकर काम खत्म कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि सिटिंग एरिया के पास एक फोन पड़ा हुआ था तो उन्होंने उसे उठा लिया और फिर वहां आसापस मौजूद लोगों से फोन के बारे में पूछा तो सबने यह कहा कि यह फोन उनका नहीं है.

इसके बाद वह सीधे दादर जीआरपी चौकी पहुंचे और फोन जमा करवा दिया और सोने चले गए. इसके कुछ देर बाद ही पुलिसकर्मी ने बुलाया. उन्होंने फोन के मालिक का पता लगा लिया था. पुलिस विभाग और मेकअप आर्टिस्ट सावंत ने कुली की जमकर प्रशंसा की. बता दें कि दीपक सावंत लगभग 50 सालों से अमिताभ बच्चन का मेकअप करते हुए आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी और हिंदी समेत 4 फिल्मों में काम किया है.

Related Articles

नवीनतम