fbpx
Saturday, June 10, 2023

Pakistan ISI Official Killed: आतंक‍ियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया पाक की खुफ‍िया एजेंसी ISI का ब‍िग्रेड‍ियर, 7 घायल

 पाकिस्तान (Pakistan) के पश्चिमोत्तर इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ (Encounter with Militants) हुई थी. इस मुठभेड़ में खुफिया एजेंसी (Pakistani intelligence) इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एक पाकिस्तानी अधिकारी मारा गया है. उसके साथ टीम के 7 सदस्य भी घायल हो गए हैं. इस घटना की जानकारी पाकिस्‍तानी सेना की तरफ से दी गई है.

एनडीटीवी में प्रका‍श‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक पश्चिमोत्तर इलाके में बीते साल के आख‍िर से इस्लामी आतंकवादी हमले लगातार सामने आते रहे हैं. इसमें पेशावर स‍िटी की मस्जिद में हुई घातक बमबारी भी शामिल है, जिसमें 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.

इस मुठभेड़ में पाक की खुफ‍िया एजेंसी आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफ़ा कमाल बरकी दक्षिण वजीरिस्तान में मारे गए. यह क्षेत्र पहाड़ से घिरा हुआ है जोक‍ि अफगानिस्तान बॉर्डर से सटा हुआ है. इसको लंबे समय से इस्लामी आतंक‍ियों का गढ़ माना जाता रहा है.

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान सेना की मीडि‍या व‍िंग के मुताब‍िक आतंकवादियों के साथ भारी गोलीबारी हुई. इस हमले में बरकी की टीम के 2 सदस्यों की हालत भी गंभीर थी. हालांक‍ि इस घटना की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

इस क्षेत्र में अधिकांश हमलों का दावा इस्लामी आतंकी ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान ने किया है, जो पड़ोसी अफगानिस्तान पर शासन करने वाले तालिबान से अलग प्रत‍िबद्धता को दोहराता रहा है. यह संगठन पाक‍िस्‍तान में शरिया कानून को लागू कराने की कोश‍िश में रहता है.

Related Articles

नवीनतम