fbpx
Saturday, June 10, 2023

आसान नहीं था पहली फिल्म बनाना, 7 लाख में करनी पड़ी थी 2 फिल्में डायरेक्ट, आज बॉलीवुड पर करते हैं राज

अनुराग बसु (Anurag Basu) दिल्ली एक एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल के तौर पर आए थे. लेकिन आज वह बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर हैं. अनुराग का कहना है कि छोटे से शहर भिलाई में पला-बढ़ा होने की वजह से दिल्ली आना मेरे लिए एक बड़ी बात थी…आपको ये जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में बहुत कम फीस में फिल्मों का निर्देशन करना शुरू किया था.

अनुराग बसु की जर्नी भी काफी दिलचस्प रही है. अनुराग जब थिएटर करना शुरू करने लगे तो इसी दौरान उन्होंने अभिनय, लेखन और निर्देशन तीनों चीजों पर काम करना शुरु किया. फिर बाद में जब वह टीवी पर आए तो उन्होंने निर्देशन और कैमरा वर्क पर काम करने का मन बनाया. फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने से पहले अनुराग बसु ने टीवी सीरियल्स के कई सारे एपिसोड डायरेक्ट किए. इस दौरान वह अपने काम में इतने बिजी हो जाया करते थे कि कई बार घर तक नहीं पहुंच पाते थे और इस तरह देखते- देखते ही देखते 7- 8 साल निकल गए. उनकी ये मेहनत रंग लाई और उन्हें एक दिन मुकेश भट्ट के साथ फिल्म का निर्देशन करने का मौका मिला.

अनुराग बासु ने किया खुलासा
अनुराग बासु (Anurag Basu) को पहली फिल्म डायरेक्ट करने का चांस मुकेश भट्ट ने दिया था. साल 2020 में अनुराग ने मिड डे को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने मुकेश के साथ ‘साया’ और ‘मर्डर’ के डायरेक्शन के लिए काम किया तो उन्हें दो फिल्में डायरेक्ट करने के लिए महज 7 लाख रुपये मिले थे. यानी एक फिल्म के लिए सिर्फ 3.5 लाख. दरअसल, उस दौरान अनुराग ने मुकेश भट्ट से कहा कि वह एक फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए 7 लाख रुपये फीस फीस चार्ज करेंगे जबकि प्रोड्यूसर ने 7 लाख में उनसे दोनों फिल्में डायरेक्ट करा ली थी. हालांकि, अनुराग ने इस मामले में कहा कि, ‘मैं आउटासाइडर था और बहुत सारी चीजें सीख रहा था. मैं तो ये काम उनके लिए बिना पैसों के भी कर देता.’

खुद प्रोड्यूसर ने भी किया था खुलासा
काफी लंबे समय बाद अपने जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने इस बात का जिक्र किया था. इस बात को याद करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मुझे उस समय की फीस तो याद नहीं है (जो अनुराग बासु को मैंने पे की थी. लेकिन उस समय यही फीस थी, है ना? उन्होंने अनुराग के बारे में कहा कि उस वक्त वह नए डायरेक्टर थे और मैं ब्रेक दे रहा था. फिर जॉन अब्राहम भी न्यूकमर थे. हमने उन्हें ‘जिस्म’ (2003) में ब्रेक दिया था और ‘साया’ उनकी अगली फिल्म थी, तो इस तरह न्यूकमर को लेकर नए निर्देशक वाली फिल्म के लिए आप किस रिकवरी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.”

बता दें कि आज अनुराग बसु अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए खासतौर पर पहचाने जाते हैं. अपने करियर में उन्होंने साया (2003), मर्डर (2004), तुमसा नहीं देखा (2004), गैंगस्टर (2006), लाइफ इन ए मेट्रो जैसी कई ऐसी फिल्मों का निर्देशन किया है. जिन्होंने लोगों पर जादू कर दिया था. निर्देशक की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब अनुराग बसु ल्यूकेमिया (कैंसर) बीमारी से ग्रस्त थे. अनुराग को अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान पता चला कि वह ल्यूकेमिया से पीड़ित हैं. अनुराग ने इस गंभीर बीमारी को अपनी हिम्मत से मात दी.अनुराग बसु ने अपनी गर्लफ्रेंड तानी से शादी की है और उनकी दो बेटियां इशाना और अहाना है.

Related Articles

नवीनतम