भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज का घाव भर ही लिया. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की करारी हार के बाद टीम सेलेक्शन की जमकर आलोचना हो रही है. टी20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे वनडे में बाहर करने की मांग की जा रही थी, लेकिन कप्तान रोहित ने उन्हें एक और मौका दिया.
टी20 फॉर्मेट में अपना खौफ बनाने वाले सूर्या वनडे में फिसड्डी साबित हुए. पहले दो वनडे में मिस्टर 360 पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले वापस चले गए. इसके बावजूद तीसरे मैच में उन्हें मौका दिया गया और वह एक बार फिर जीरो पर ही आउट हो गए. पूरी सीरीज में स्काई 1 रन भी नहीं बना सके. जिसके बाद फैंस ने उनकी तुलना शाहरुख खान से कर दी है. किंग खान की एक मूवी जीरो का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख नहीं बल्कि सूर्या नजर आ रहे हैं.
फैंस ने बताया जीरो का किंग
सूर्यकुमार यादव तीनों मुकाबलों में लगातार जीरो पर आउट हुए हैं. जिसके बाद फैंस उनसे काफी नाराज हैं साथ ही टीम प्रबंधन की भी जमकर आलोचना हो रही है. जीरो फिल्म के पोस्टर के साथ फैंस सूर्या को जीरो का किंग बता रहे हैं. वनडे में स्काई का प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें दोबारा मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन कई दिनों से एक मौके की तलाश कर रहे हैं. लेकिन इस बार वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया. सूर्यकुमार यादव को उनके स्थान पर जगह दी गई है. इस खिलाड़ी के पास अब आईपीएल 2023 में खुद को साबित करने का मौका है. फरवरी में उन्हें एक टी20 मैच में उन्हें शामिल किया गया था लेकिन पहले ही मैच में वह चोट का शिकार हो गए थे.