fbpx
Saturday, June 10, 2023

‘जानी दुश्मन’ का गुस्सैल एक्टर, TMKOC की बबीताजी से रहा रिश्ता, सलमान की फिल्म से की कमबैक की कोशिश फिर…

फिल्मी जगत में अक्सर नेपोटिज्म को लेकर चर्चा होती है. माना जाता है कि फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले बच्चों को इंडस्ट्री में ज्यादा तवज्जो दी जाती है. लेकिन हो सकता है कि इन बच्चों को ब्रेक जल्दी मिल जाए लेकिन अंतत: इनकी काबिलियत ही इन्हें पहचान दिला पाती है. इंडस्ट्री में डायरेक्टर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का बड़ा नाम है. इन्होंने कई बड़ी फिल्में दी हैं लेकिन वे अपने बेटे अरमान कोहली (Armaan Kohli) को बॉलीवुड में स्थापित नहीं कर सके. आज अरमान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए, उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ बातें जानने की कोशिश करते हैं.

अरमान कोहली का जन्म 23 मार्च 1972 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता फेमस डायरेक्टर राजकुमार कोहली और मां एक्ट्रेस निशी हैं. कोहली ने शुरुआती शिक्षा ली लेकिन उनका पढ़ाई में इतना मन नहीं था. उन्होंने 9वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. वे चाइल्ड एक्टर के तौर पर ‘बदले की आग’ और ‘राज तिलक’ में नजर आए थे.

शाहरुख को मिला अरमान का किरदार
अरमान ने साल 1992 में अपने ​पापा की फिल्म ‘विरोधी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ‘दीवाना’ में वे दिव्या भारती के अपोजिट काम करने वाले थे. लेकिन फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा होने के बाद वे फिल्म से बाहर हो गए और फिर उनका किरदार शाहरुख खान ने निभाया. कहा जाता है कि अरमान गुस्से के काफी तेज थे और अक्सर सेट पर ही उनकी तकरार हो जाया करती थी. कोहली ने कई फिल्मों में किस्मत आजमाई लेकिन नतीजा सिफर रहा. इसके बाद वे मल्टी स्टारर फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ में नजर आए लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई. किस्मत पलटने के लिए अरमान ने अपना नाम बदलकर मुनीश भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

सलमान की फिल्म में किया नेगेटिव रोल
फिल्मों से दूर होने के बाद अरमान साल 2013 में रियलिटी शो बिग बॉस’ में नजर आए. 16 दिसम्बर 2013 को उन्हें साथी प्रतिभागी सोफिया हयात के साथ बदतमीजी के आरोप में अरेस्ट किया गया था लेकिन फिर उन्हें जमानत मिल गई थी. फिल्मी दुनिया में अरमान ने 12 साल बाद साल 2015 में सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नकारात्मक भूमिका के जरिए कमबैक करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

मुनमुन और तनिषा मुखर्जी
बिग बॉस के दौरान अरमान कोहली का नाम तनिषा मुखर्जी के साथ जुड़ा था. लेकिन अरमान का रिश्ता इससे पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता से जुड़ा था. खबरों की मानें तो साल 2008 में ये दोनों एक्टर्स रिलेशनशिप में थे लेकिन अरमान का गुस्सैल व्हाहार मुनमुन के लिए मुसीबत बना हुआ था. वे कई बार उनके साथ मारपीट किया करते थे इस कारण मुनमुन ने उनसे अलग होना बेहतर समझा.

Related Articles

नवीनतम