fbpx
Sunday, June 11, 2023

UK Pro League: बस्ती के लाल उत्तराखंड में करेंगे चौके छक्कों की बरसात, 30 लाख में बिकने वाले अंकुर प्रो लीग में मचाएंगे धमाल

प्रतिभा कभी किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती है. वो चाहे लोकेलिटी हो, पैसा हो या सीमित संसाधन, यह बात सिद्ध कर दिखाया है बस्ती के एक छोटे से कस्बे के क्रिकेट खिलाड़ी ने, जिन्होंने कम संसाधनों में ही क्रिकेट की ऊंचाइयों को छुआ है. बस्ती के दुबौलिया ब्लॉक के सांडपुर गांव निवासी अंकुर सिंह का चयन उत्तराखंड प्रो लीग में हुआ है.

उत्तराखंड प्रो लीग की ओर से रुद्रपुर में आईपीएल की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. अपने इस सफलता से अंकुर ने न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे जनपद का मान बढ़ाया है.

बने सबसे महंगे खिलाड़ी
स्व. जय प्रकाश सिंह जो दुबौलिया के प्रथम ब्लॉक प्रमुख भी थे. उनके पुत्र अंकुर सिंह वर्तमान में भारतीय टेनिस क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. अंकुर एक ऑलराउंडर खिलाडी हैं. अंकुर सिंह वर्तमान में मुम्बई में रहकर क्रिकेट की और बारीकिया सीख रहे हैं. आईपीएल के तर्ज पर होने वाले उत्तराखंड प्रो लीग में अंकुर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनको ऊधम सिंह नगर लायंस की टीम ने 30 लाख में खरीदा है. बेस प्राइस 10 लाख से जैसे ही बोली शुरू हुई इस हरफरमौला खिलाडी को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचआईजियो ने अपनी बोली शुरू की. लेकिन लास्ट में सर्वाधिक बोली उधम सिंह नगर लायंस 30 लाख में अंकुर को अपने टीम में शामिल किया.

IPL के उद्घाटन के साथ ही होगी इस लीग की शुरुआत
इन्डियन प्रीमियम लीग की शुरुआत 31 मार्च को हो रही है. उसी दिन उत्तराखण्ड प्रो लीग की भी शुरुआत रुद्रपुर जिले के जैन ग्लोबल स्कूल के मैदान में होगी. यह तीन दिवसीय लीग 31 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगी.

गांव में जश्न
अंकुर सिंह के पारिवारिक सदस्य आनन्द सिंह ने बताया कि अंकुर के इस सिलेक्शन से पूरे गांव में जश्न का माहौल है. सबसे महंगे प्राइज में बिकने की सूचना पर गांव में ढोल नगाड़े और खूब पटाखे फोड़े गए, मिठाईयां बांटी गई, हम लोग उम्मीद करते हैं की लीग में अंकुर दमदार प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन करेंगे.

Related Articles

नवीनतम