आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के फैंस को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम पुराने परम्पराओं को तोड़ते हुए खिताब पर जरुर कब्जा जमाएगी. लेकिन उनकी उम्मीदों को देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा झटका दिया है.
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आरसीबी के बारे में खास बातचीत करते हुए कहा है, ‘आरसीबी को इस बार क्वालीफाई करना चाहिए. लेकिन उनकी समस्या तब शुरू होती है जब वह घर में शिरकत करते हैं. उनकी टीम जब नेचुरल वेन्यू पर शिरकत करती है तो वह जबर्दस्त प्रदर्शन करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस बार अलग तरह की चुनौती रहेगी. वे शिखर पर पहुंच सकते हैं. टीम अंकतालिका में चार से छह पायदान पर भी सफर खत्म कर सकती है. लेकिन शायद ही वह टॉप तीन 3 में पहुंचे.’
इसके अलावा उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘उनकी गेंदबाजी तय करेगी कि वह कहां तक पहुंचते हैं.’ इसके अलावा उन्होंने जोश हेजलवुड के बारे में भी बातचीत की. बता दें हेजलवुड आईपीएल में शिरकत करेंगे यह नहीं? यह बड़ा सवाल है.
दरअसल, हेजलवुड अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. यही वजह रही कि वह भारतीय दौरे पर भी नहीं आए थे. चोपड़ा का मानना है कि हेजलवुड के बिना आरसीबी की गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आती है.
उन्होंने कहा, ‘आगामी सीजन में हम मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, डेविड विली जैसे गेंदबाजों को देखेंगे. उनके पास घरेलू क्रिकेटर भी हैं. लेकिन जोश हेजलवुड नहीं शिरकत करते हैं तो उनकी टीम काफी कमजोर हो जाएगी. विली उनकी जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं.’