fbpx
Saturday, June 10, 2023

पद्ममिनी कोल्हापुरे ने ऋषि कपूर को जड़े थे 8 थप्पड़, गुस्से में लाल हो गए थे एक्टर, लिया ‘खतरनाक’ बदला

 बॉलीवुड के शौ मैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर (Show Man Raj Kapoor) ने अपनी फिल्मों के जरिए हिन्दी सिनेमा को एक नई पहचान दी. डायरेक्शन ही नहीं एक्टिंग में भी उनका कोई सानी नहीं था. बतौर निर्माता और निर्देशक उन्होंने जो काम किया वो लोग आज भी भूल नहीं पाए है. उनकी इतिहास रचने वाली फिल्मों में से ही एक थी ‘प्रेमरोग’(Prem Rog). आज हम आपसे इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें ऋषि कपूर ने ठान ली थी कि वह पद्मिनी कोल्हापुरे से बदला जरूर लेंगे. किस्सा बेहद दिलचस्प है.

राज कपूर अपनी फिल्मों में किसी भी तरह की कमी नहीं देखना चाहते थे. वह हर सीन को रियल फिल्माने के लिए खूब मेहनत करते थे और करवाते भी थे. इसी फिल्म के सीन को लेकर ये किस्सा जुड़ा है. जब राज कपूर को वो शॉट नहीं मिल रहा था जिसे वह देखना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने दोनों लीड स्टार से खूब रिटेक कराए लेकिन इसमें पद्मिनी को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन ऋषि कपूर की हालत खराब हो गई थी. वह बहुत गुस्सा हो गए थे. बात इतनी बिगड़ गई थी कि एक्टर ने उनसे बदला लेने की ठान ली थी. खुद पद्मिनी भी ऋषि के गुस्से से काफी डर गई थीं.

जब राज कपूर ने एक्ट्रेस से पड़वाएं चांटे
दरअसल, फिल्म के एक सीन में राज कपूर ने एक्ट्रेस से ऋषि कपूर को आंठ थप्पड़ जड़वा दिए थे. इस बात का खुलासा खुद पद्मिनी कोल्हापुरे ने एक रियलिटी शो पर और कई जगह बातचीत के दौरान भी किया थ. एक्ट्रेस ने इस किस्से को सुनाते हुए बताया, ‘फिल्म के एक सीन में मुझे चिंटू(ऋषि कपूर) को चांटा मारना था और अक्सर ऐसा होता है कि जब भी मैं वो चांटे वाला सीन कर रही थी तो मेरा हाथ उनके पास जाकर रूक जाता था और राज अंकल को सीन बिल्कुल रियल चाहिए था. मुझे राज अंकल ने कहा कि तुम उसे थप्पड़ मारो, मुझे रियल शॉट चाहिए’बस फिर क्या था मैंने चांटा मारने के लिए हाथ उठाया. लेकिन इस सीन के लिए हमें कम से कम सात से आठ री-टेक लेने पड़े. इतने चांटें जड़ने के बाद मैं तो काफी घबरा गई थीं.

जब ऋषि कपूर ने दी बदले की चेतावनी
पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपनी बाचतीत में आगे कहा, इस शॉट के बाद मैं काफी डर गई थीं. शॉट ओके हो गया. सेट पर सब हैरान हो गए थे. लेकिन ऋषि कपूर का गाल पूरा लाल हो गया था. उन्होंने मुझे कहा कि वो इस बात का बदला जरूर लेंगे. इस सीन को करने के लिए राज कपूर ने कहीं कमी नहीं छोड़ी उन्हें रियल शॉट चाहिए था वो उन्हें मिल गया लेकिन ऋषि कपूर ने जिद पकड़ ली थी कि वो बदल लेकर ही रहेंगे.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के बाद एक और फिल्म में ये दोनों नजर आए थे. उस फिल्म में ऋषि कपूर ने डायरेक्टर को बोलकर जबरदस्ती ऐसा सीन डलवाया कि उन्हें पद्मिनी को चांटा मारना था और उन्होंने इस तरह अपना बदला पूरा किया. वहीं बात अगर प्रेम रोग की करें तो ये एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें ऋषि कपूर ने देव का किरदार निभाया था औरपद्मिनी कोल्हापुरे विधवा मनोरमा के किरदार में थी. इस फिल्म ने अपार सफलता हासिल की थी.इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा सराहा गया था और इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई भी की थी.

Related Articles

नवीनतम