आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग लाइनअप की मजबूत कड़ी नीतीश राणा अपनी निजी जिंदगी में बेहद चुलबुले हैं. वह अपनी पत्नी सांची मारवाह के साथ बेहद प्यारा भरा रिश्ता शेयर करते हैं. दोनों की आपसी समझ इतनी बेहतर है कि कभी-कभी नीतीश पत्नी और उनके घरवालों को अजीबो-गरीब नाम से पुकारने लगते हैं, पर सांची इसको लेकर कभी उनसे शिकायत नहीं करतीं.
नीतीश राणा की वाइफ सांची मारवाह एक टॉप इंटीरियर डिजाइनर हैं. नीतीश के साथ सांची क्रिकेट या किसी और खेल की बिल्कुल भी बात करना पसंद नहीं करती हैं. सांची के मुताबिक, क्रिकेट की जानकारी नीतीश को उनसे ज्यादा है और वह सारी चीजों को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं, इसलिए हम आपस में क्रिकेट की बात नहीं करते. हालांकि, जब नीतीश खेल के मैदान में कोई उपलब्धि हासिल करते हैं, तो हम एक साथ सेलिब्रेट जरूर करते हैं. मैं उनको अचीवमेंट के लिए बधाई देती हूं, पर इसके अलावा क्रिकेट को लेकर घर में कभी बात नहीं होती.
नीतीश के मुताबिक, वह ऐसा सोच-समझ कर नहीं करते हैं, जिस वक्त जो नाम दिमाग में आता है, उसी नाम से बुलाने लगता हूं. भारत के लिए एक वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके नीतीश राणा 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में नीतीश ने 14 मैचों 27.77 के औसत से 361 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 143.82 का रहा था.