मुंबई इंडियंस ने एक दिन पहले वुमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था. 20 साल की इस्सी वोंग WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं थीं. इस्सी ने यूपी वॉरियर्स के 13वें ओवर में किरण नवगिरे, सिमरन शेख और फिर सोफी एलेक्स्टोन का शिकार किया. मुंबई ये मुकाबला 72 रन से जीतकर फाइनल का टिकट कटाया था.
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने 9 महीने पहले ही इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उनके क्रिकेट सफर की शुरुआत वॉरविकशायर आने के बाद हुई. वुमेंस क्रिकेट सुपर लीग और रेचल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2019-20 में इंग्लैंड की एकेडमी के लिए चुना गया. इसके अगले साल वोंग की इंग्लैंड-ए टीम में एंट्री हो गई. उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था.
इस्सी वोंग का जन्म इंग्लैंड में हुआ है. लेकिन, उनके पिता हॉन्गकॉन्ग मूल के हैं. इस्सी के दो अंकल हॉन्गकॉन्ग के लिए क्रिकेट खेले थे. वहीं, परदादी को ब्रिटेन के लिए जासूसी करने की वजह से मेडल भी मिला था.
इस्सी को टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला
इस्सी वोंग इस साल फरवरी में हुए WPL ऑक्शन में इंग्लैंड की खरीदी गई इंग्लैंड के 7 खिलाड़ियों में से एक थीं और वही इकलौती ऐसी थीं, जिन्हें इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था. इस्सी के लिए ये दिल तोड़ने वाला साबित हुआ था. हालांकि, उन्हें एक बात की राहत थी कि WPL की नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था, जिस टीम की वो बचपन से फैन हैं.
बचपन से हैं मुंबई इंडियंस की फैन
इस्सी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो स्कूल से सिर्फ इसलिए भागकर जल्दी घर जाती थीं. ताकि मुंबई इंडियंस का मैच देख सकें और अब उसी टीम की तरफ से वुमेंस प्रीमियर लीग खेलीं और लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं.
अब MI को खिताब दिलाने पर नजर
इस्सी वोंग ने अबतक इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट, 3 वनडे और 9 टी20 खेले हैं. इसमें उनके नाम क्रमश: 3, 4 और 7 विकेट हैं. मुंबई इंडियंस के लिए इस WPL में उन्होंने 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं. वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज हैं. इस्सी वोंग जिस टीम की बचपन से फैन हैं, उन्होंने उसे फाइनल में तो पहुंचा दिया. लेकिन, अभी काम अधूरा है और वो ये बात कह चुकी हैं. इसका मतलब साफ है कि इस्सी की नजर अब WPL के खिताब पर है.