fbpx
Sunday, June 11, 2023

रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी ने दी ऐसी सलाह, कुछ वक्त बाद हो गया ब्रेकअप

बॉलीवुड में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) सीरियल किसर के नाम से मशहूर हैं, जिन्होंने फिल्मों में कई एक्ट्रेस के साथ बेबाक सीन दिए हैं, पर वे फिल्मी सितारों को लेकर अपने बयान की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने एक बार कैटरीना कैफ को ऐसी सलाह दे दी थी, जिससे वे विवादों में आ गए थे. दरअसल, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में एक्टर को रैपिड फायर राउंड के दौरान रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को कोई सुझाव देने के लिए कहा गया था. इमरान हाशमी ने तब कैटरीना कैफ को सुझाव दिया था कि वे रणबीर कपूर को छोड़ दें.

उस समय कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की डेटिंग की चर्चाएं हो रही थीं और कहा जा रहा था कि दोनों साथ रहने लगे थे. इमरान हाशमी की रणबीर कपूर को सलाह थी, ‘अब ‘लेडीज मैन’ वाला खेल खेलना बंद करें. प्रेस आपसे कुछ ज्यादा की उम्मीद करती है.’ वे आगे कैटरीना कैफ से रणबीर कपूर को छोड़ने के लिए कहते हैं.

दीपिका पादुकोण को कुछ वक्त तक डेट करने के बाद रणबीर उनसे अलग हो गए थे और कैटरीना के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे. हालांकि, फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के बाद कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का भी ब्रेकअप हो गया था.

इमरान हाशमी की कजिन आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. वे एक बच्ची के पापा भी बन गए हैं. दूसरी ओर, रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण खुशहाल जिंदगी जी रही हैं, वहीं 39 साल की कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल को अपना जीवनसाथी बनाया. 44 साल के इमरान हाशमी की बात करें, तो वे पहली बार कैटरीना कैफ के साथ मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे, जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं.

Related Articles

नवीनतम