इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. 16वें सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन इस सीजन में कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए इंजरी एक बड़ी समस्या बन गई है. उनमें से एक नाम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का भी है. केकेआर को कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में बड़ा झटका लगा है. वह आईपीएल से पहले पीठ की चोट का शिकार हो गए हैं. अब आईपीएल में उनकी मौजूदगी पर संशय बना हुआ है.
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी के बाद फ्रेंचाइजी एक अनुभवी कप्तान की तलाश कर रही है. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहनी की चोट से उबर गए थे. लेकिन अब आखिरी टेस्ट के दौरान उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. स्टार बैटर की गैरमौजूदगी में सभी के मन में सवाल है टीम की कमान किसके हाथों में सौंपी जाएगी? इस रेस में कुछ खिलाड़ियों का नाम सामने आया है. जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन का नाम सबसे ऊपर है.
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. वहीं, सुनील नरेन लंबे समय से केकेआर का हिस्सा हैं. ऐसे में सुनील नरेन को टीम की कमान मिल सकती है. शार्दुल केकेआर में पहली बार खेलेंगे, नरेन के बाद वह टीम के लिए दूसरा ऑप्शन होंगे. शार्दुल टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं. इससे पहले वह दिल्ली टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा फ्रेंचाइजी नितीश राणा की तरफ भी देख सकती है जो पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. केकेआर अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ खेलेगी.