मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) भारत में अपनी सबसे पॉवरफुल एएमजी (AMG) सेडान AMG GT 63 S E को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसे भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च करेगी. यह कंपनी द्वारा बनाई गई अबतक की सबसे पॉवरफुल AMG कार है.
मर्सिडीज-बेंज की यह सेडान इंजन और फीचर्स के मामले में भी काफी एडवांस है. इसका इंजन हाइब्रिड पॉवरट्रेन पर आधारित है. कंपनी इसमें पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर रही है. कुल मिलकर यह इंजन कार को काफी अधिक पॉवर देता है.
दमदार है इंजन
मर्सिडीज-बेंज AMG GT 63 S E का इलेक्ट्रिक मोटर अकेले 204 बीएचपी की पॉवर जनरेट कर सकता है. वहीं कार में लगा 4.0-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन 639 बीएचपी की पॉवर पैदा करता है. यह इंजन संयुक्त रूप से 843 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 1,400 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है.
इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया। यह कार 4 व्हील ड्राइव सिस्टम पर आधारित है. परफॉरमेंस की बात करें, तो यह AMG सेडान केवल 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 316 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिर्फ बैटरी पर यह कार 12 किलोमीटर तक चल सकती है.
फीचर्स का नहीं है कोई तोड़
मर्सिडीज की नई AMG सेडान पॉवरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स से भी लैस है. इसके केबिन में 12.4 इंच के दो बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं जो कि इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करते हैं. कंपनी इसके इंटीरियर में एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स सीट्स और स्पोर्ट्स डिजाइन एलिमेंट दे रही है.
ड्राइविंग परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इसमें चार ड्राइव मोड – रेस, इलेक्ट्रिक, स्लिपरी और कम्फर्ट दिए गए हैं. इसके अलावा कार में एक डायनामिक कंट्रोलर भी दिया गया है जिसकी मदद से कार के कई एलिमेंट्स को पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है.
Mercedes AMG GT 63 S E की पूरी तरह से तैयार इकाइयों को सीबीयू रूट (CBU Route) के माध्यम से भारत में लाया जाएगा. लॉन्च डेट के नजदीक आते ही कंपनी कीमत का भी खुलासा कर सकती है.