fbpx
Saturday, June 10, 2023

GK Questions : किस देश का राष्ट्रीय पशु है बकरी ? क्या जानते हैं इसका सही जवाब ?

GK Questions, GK Questions for Govt. Jobs Exam, GK Questions for Competitive Exams: जनरल नॉलेज के सवाल किसी भी परीक्षा में अंक दिलवाने वाले होते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों में विज्ञान, भूगोल, भाषा, देश, विश्व, पुरस्कार, साहित्य, सोशल स्टडीज़ आदि जैसे विषय शामिल होते हैं. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी करके आप अन्य स्टूडेंट्स से आगे निकल सकते हैं. नीचे ऐसे ही कुछ जरूरी जनरल नॉलेज के प्रश्न दिए जा रहे हैं. ये कई भर्ती परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं.

1. किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
(A) बकरी
(B) ऊंट
(C) गधा
(D) दरियाई घोड़ा
उत्तर-(D) दरियाई घोड़ा

2. 100 रूपये के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी जाती हैं?
(A) 19 भाषाएं
(B) 18 भाषाएं
(C) 17 भाषाएं
(D) 25 भाषाएं
उत्तर- (C) 17 भाषाएं

3. इराक का पुराना नाम क्या है ?
(A) मेसोपोटामिया
(B) अक्कद
(C) बेबीलोन
(D) असीरिया
उत्तर-(A) मेसोपोटामिया

4. बकरी किस देश का राष्ट्रीय पशु है ?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) बुर्किना फासो
(D) नाइजीरिया
उत्तर-(C) बुर्किना फासो

5. IMF ने हाल ही में किस अफ़्रीकी देश को 80.77 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है ?
(A) थाइलैंड
(B) बुर्किना फासो
(C) इटली
(D) तंजानिया
उत्तर- (B) बुर्किना फासो

6. गेटवे ऑफ़ इंडिया से एलिफेंटा गुफाओं तक तैरने वाले पहले व्यक्ति हाल ही में कौन बने हैं ?
(A) आईपीएस कृष्ण प्रकाश
(B) देव प्रकाश
(C) प्रेम प्रकाश
(D) नीरज पांडे
उत्तर- (A) आईपीएस कृष्ण प्रकाश

7. हाल ही में ‘हमजा यूसुफ़’ किस देश के प्रथम मंत्री चुने गए हैं ?
(A) ब्रिटेन
(B) स्कॉटलैंड
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) स्कॉटलैंड
उत्तर-(D) स्कॉटलैंड

8. किस जीव की पांच आंखें होती हैं?
(A) छिपकली
(B) मधुमक्खी
(C) मकड़ी
(D) तिलचट्‌टा
उत्तर- (B) मधुमक्खी

9. कौन सा जीव अपनी जीभ से नहीं बल्कि पैरों से स्वाद लेता है?
(A) तितली
(B) ऑक्टोपस
(C) मकड़ी
(D) चिड़िया
उत्तर-(A) तितली

10. क्यों आती है किसी को देखकर उबासी
(A) दूसरे को देखकर एक्टिव हो जाते हैं न्यूरॉन
(B) संक्रमण के कारण
(C) इसका कोई कारण नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) दूसरे को देखकर एक्टिव हो जाते हैं न्यूरॉन

Related Articles

नवीनतम