fbpx
Saturday, June 10, 2023

IAS Preparation Tips: आईएएस टॉपर्स को कितने घंटे पढ़ना चाहिए? मूलमंत्र बता रहे हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति

IAS Preparation Tips: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे पास करना आसान नहीं होता. इस परीक्षा की तैयारी लोग सालों-साल तक करते हैं. फिर भी कई बार सफलता हाथ नहीं लगती. ऐसे आज हमारे एक्सपर्ट डॉ. विकास दिव्यकीर्ति यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का मूलमंत्र आपको बताएंगे. आप यहां पर इस परीक्षा के लिए आपको कितने देर तक पढ़ना चाहिए या किस उम्र से तैयारी शुरू करें? कोचिंग के बिना क्या कर सकते हैं तैयारी? अगर आपके मन में ऐसे कुछ सवाल हैं, तो इसका जवाब जान सकते हैं.

हमारे एक्सपर्ट का कहना है, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सिर्फ कुछ ही बातों का ध्यान रखना होता है, जिससे आपकी सफलता की गारंटी बढ़ जाएगी.

IAS की तैयारी के लिए पांच जरूरी टिप्स
1) सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवार को ज्यादा से लिखने की आदत डालनी चाहिए .
2) रोज का रोज आप जो लिख रहे हैं उसे पढ़ने की आदत डालें.
3) इस परीक्षा के लिए आपको कम से कम रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ने की जरूरत है.
4) तथ्यों के साथ लिखने पढ़ने की आदत डालें.
5) तैयारी के वक़्त बोल-बोल के पढ़ने की आदत डालें क्योकि इंटरव्यू देने के समय ये आपके बहुत काम आएगा.

कितने देर तक पढ़ना चाहिए
तैयारी शुरू करते वक़्त आपको रोजाना 6-7 घंटे पढ़ना काफी है. फिर धीरे-धीरे समय को बढ़ाकर 8-10 घंटे कर लें. जब आप आदतन हो जाएं तो इसका समय 12-14 घंटे कर लें, क्योकि इस परीक्षा की तैयारी के लिए इतना समय जरूरी होता है. तभी आप तैयारी करने में पूरी तरह से निपुण हो पाएंगे. कुछ समय रिविज़न के लिए जरूर रखें.

आईएएस की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र और क्लास
12वीं तक आपको अपने स्कूल पर ही फोकस करने की जरूरत है, लेकिन आपको अपने स्ट्रीम का आइडिया होना चाहिए. आईएएस बनने के लिए जरूरी है कि आपकी मैथ्स और साइंस अच्छी हो, इसका इस पेपर से कोई मतलब नहीं होता है. लेकिन आपकी लैंग्वेज स्किल अच्छी है और आप अनुशासित छात्र हैं तो आपको ग्रेजुएशन से आईएएस कि तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

किस किताब से पढ़ाई करें
शुरू में आपको 6 महीने तक NCERT की किताब से ही पढ़ना चाहिए. इसके बाद यूपीएससी की कुछ अच्छी और प्रसिद्ध किताबों का चयन कर तैयारी कर सकते हैं.

बिना कोचिंग के भी कर सकते है तैयारी
यूपीएससी की तैयारी के लिए जरूरी नहीं है कि आप कोचिंग लें. बहुत से ऐसे लोग है जो बिना कोचिंग लिए भी तैयारी करते हैं,और सफल भी होते हैं.

Related Articles

नवीनतम