मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) भारत में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लाइनअप का विस्तार कर रही है. इसी क्रम में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूबी (Mercedes-Benz EQB) को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 74.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा है.
कीमत के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में बेहतर रेंज, लग्जरी फीचर्स और एक्सटेंडेड सीटिंग विकल्प भी मिल रहा है. इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म होने के बावजूद कंपनी ने इस एसयूवी में भरपूर स्पेस दिया है. स्पेस के मामले में EQB की तुलना कम्पनि की V-Class लग्जरी एसयूवी से की जा सकती है.
तीन पंक्ति सीटों वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी की सबसे बड़ी खासियत इसका तीन-रो सीट कॉन्फ़िगरेशन है. यह बाजार में पहली ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें तीन पंक्ति में सीटें मिल रही हैं. ईक्यूबी एक 7-सीटर एसयूवी है जिसमें एक बड़ी फैमिली आसानी से सफर कर सकती है. इसके फ्रंट रो में दो सीट, मिडिल रो में तीन सीट और अंतिम रो में दो सीटें मिलती हैं. 7-सीटर होने के बावजूद इसकी हर पंक्ति में बेहतर लेग स्पेस मिलता है.
पॉवरफुल बैटरी और मोटर से लैस
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी एक फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी लम्बाई 4-मीटर से अधिक है. इतनी बड़ी एसयूवी को पॉवर देने के लिए पॉवरफुल मोटर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस एसयूवी में 66.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 226 बीएचपी की पॉवर और 390 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. फुल चार्ज पर यह 423 km की ड्राइव रेंज प्रदान करती है.
लग्जरी फीचर्स का जवाब नहीं
कंपनी ने इसे स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर तैयार किया है. इस वजह से इसमें स्पेस के साथ फीचर्स को भी बढ़ाने में मदद मिली है. इसमें फुल एलईडी हेडलैंप, एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट, मल्टी स्पोक स्पोर्टी एलाय व्हील्स, रूफ रेल्स, वाइड टायर, सेंसर वाला बुट डोर, MBUX फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी की बुकिंग कुछ चुनिंदा शोरूम पर चल रही है.